फ्रांस की वित्तीय सेवा कंपनी बीएनपी पारिबा समूह ने भारत में विकास के अवसरों को सपोर्ट करने और गतिविधियों को मजबूती प्रदान करने के लिहाज से कुल 335 करोड़ रुपये लगाए हैं।
इस प्रकार बैंक का अब कैपिटल बेस कुल 2,000 करोड़ रुपये का हो गया है। कंपनी के सीईओ फ्रेडरिक अमाउंड्रू के मुताबिक चुनौतीपूर्ण वैश्विक वातावरण होने के बावजूद बीएनपी पारिबा ने भारत में ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों प्रकार के निवेशों के लिहाज से एक स्थिर विकास की रणनीति अपनाई है। बकौल अमाउंड्रू कंपनी कदम दर कदम अपनी क्षमताओं को भारतीय ग्राहकों की सेवा में लगाने की कोशिश कर रही है।