facebookmetapixel
RBI policy: ₹50 लाख का होम लोन? अब बचेंगे ₹15 लाख से ज्यादा, जानें क्या बता रहे हैं एक्सपर्टबड़ी राहत! BSBD खाताधारक अब फ्री में ले सकेंगे डिजिटल बैंकिंग की सुविधाFMCG Stock पर ब्रोकरेज का बुलिश रुख, कहा- नए लीडरशिप से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, ₹307 का टारगेट प्राइसIPO Listing: जैन रिसोर्स की 14% प्रीमियम पर बाजार में दस्तक, ईपैक प्रीफैब और BMW वेंचर्स ने निवेशकों को किया निराशUS govt shutdown: कांग्रेस में फंडिंग पर सहमति न बनने पर 6 साल में पहली बार शटडाउन, सरकारी कामकाज ठपमैन्युफैक्चरिंग PMI सितंबर में 4 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर्स की सुस्ती का दिखा असरअब इंटरनेशनल ट्रेड में भारतीय ‘रुपये’ का बढ़ेगा दबदबा! RBI उठाने जा रहा ये 3 कदमRBI MPC Decision: FY26 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़कर हुआ 6.8%, RBI गवर्नर ने कहा- आगे भी मजबूती की उम्मीदRBI MPC Decision: महंगाई के FY26 में 2.6% रहने का अनुमान, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असरसोने ने बनाया ₹1,17,800 का रिकॉर्ड, चांदी पहुंची ₹1,44,844 की नई ऊंचाई पर

रुपया डेरिवेटिव बाजारों में भारतीय संस्थानों की भागीदारी बढ़ाएं बैंक: RBI

दास ने कहा कि कुछ प्रगति के बाद भी डेरिवेटिव बाजारों में घरेलू बैंकों की भागीदारी सीमित है और सक्रिय बाजार निर्माताओं की संख्या भी सीमित है।

Last Updated- April 08, 2024 | 10:29 PM IST
RBI MPC Meet

बैंकों को विवेकपूर्ण नजरिये के साथ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रुपया डेरिवेटिव बाजारों में भारतीय संस्थानों की भागीदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को यह बात कही।

दास ने कहा कि कुछ प्रगति के बाद भी डेरिवेटिव बाजारों में घरेलू बैंकों की भागीदारी सीमित है और सक्रिय बाजार निर्माताओं की संख्या भी सीमित है। उन्होंने कहा कि भारतीय बैंक धीरे-धीरे वैश्विक बाजार में अपनी भागीदारी बढ़ा रहे हैं, लेकिन अभी उनका पदचिह्न अपेक्षाकृत छोटा है।

फिलहाल घरेलू बैंक मुख्यतः अंतिम ग्राहक के बजाय वैश्विक बाजार निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं और उन्हें अभी भी वैश्विक स्तर पर महत्त्वपूर्ण बाजार निर्माताओं के रूप में खुद को स्थापित करना बाकी है। सोमवार को एफआईएमएमडीए-पीडीएआई के वार्षिक सम्मेलन में दास ने कहा, ‘डेरिवेटिव बाजारों में घरेलू बैंकों की भागीदारी सिर्फ सक्रिय बाजार निर्माताओं के एक छोटे समूह के साथ सीमित है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारतीय बैंकों की भागीदारी बढ़ रही है, लेकिन वह बहुत कम है। घरेलू बैंक अंतिम ग्राहक के बजाय वैश्विक बाजार निर्माताओं के साथ काम कर रहे हैं और अभी भी विश्व स्तर पर उल्लेखनीय बाजार-निर्माता के रूप में पहचान बनाना बाकी है।’

रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि मूल्य निर्धारण पारदर्शिता की दिशा में यात्रा जारी है, जिसमें और सुधार की गुंजाइश है। खुदरा ग्राहकों को अभी भी बड़े ग्राहकों को दिए जाने वाले सौदों की तुलना में खास सौदे नहीं मिलते हैं। एनडीएस-ओएम पर छोटे लेनदेन के प्रभावी बाजार और सटीक मूल्य निर्धारण भी जरूरी है।

विदेशी मुद्रा विनिमय (एफएक्स)बाजारों में छोटे और बड़े ग्राहकों के बीच मूल्य निर्धारण में असमानताएं अकेले परिचालन कारकों द्वारा उचित ठहराई जा सकने वाली तुलना से कहीं अधिक हैं।

First Published - April 8, 2024 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट