वित्त मंत्री के कर्जमाफी पर लगातार जारी बयानों के बीच करीब सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने कर्जमाफी के लिए लाभांवितों की सूची जारी की है।
एसबीआई ने करीब 7,000 करोड़ के कर्ज माफ करने का इरादा बनाया है और उसके लाभांवितों की संख्या 25 लाख है। कैनरा बैंक 4,64,000 लाभांवितों की संख्या के साथ दूसरे स्थान पर है। बैंक ने करीब 1,400 करोड़ के लोन को माफ करने का इरादा बनाया है।
पीएनबी 1,400 करोड़ के कर्जो की माफी करेगा। यूको बैंक ने अभी लाभांवितों की सूची जारी नहीं की है लेकिन वह करीब 637 करोड़ रुपये के लोन माफ करेगा। इन बैंकों के अलावा यूनाइटेड बैंक,देना बैंक,ओरियेंटल बैंक ऑफ कॉमर्स,यूको बैंक,बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ने भी लाभांवितों की सूची और कुल माफ किए जाने वाले कर्ज के मूल्य को जारी किया है।