facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

त्योहारों से पहले छूट देने में जुटे बैंक

Last Updated- December 14, 2022 | 11:27 PM IST

कोरोनावायरस के असर से अर्थव्यवस्था के ज्यादातर क्षेत्र संघर्ष कर रहे हैं, मगर देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि उसका कारोबार कोविड के पहले के स्तर पर पहुंच गया है। बैंक ने कहा कि बैंक को बेहतर भविष्य की उम्मीद है क्योंकि उसने बेहतरीन बैलेंस शीट बनाने के साथ मजबूत ब्रांड स्थापित किया है।
अगर आप वाहन उद्योग, स्टील उद्योग, एफएमसीजी उद्योग, उपनगरीय इलाकों, ग्रामीण भारत, मोटरसाइकिल सेग्मेंट, गोल्ड लोन सेग्मेंट, ट्रैक्टर सेग्मेंट और ऑनलाइन मार्केटप्लेस को देखें तो वृद्धि बेहतर है। बहरहाल एचडीएफसी बैंक के एमडी और सीईओ आदित्य पुरी ने कहा कि  कुछ क्षेत्रों में बेहतरी में अभी वक्त लगेगा। पुरी ने कहा, ‘हमें भविष्य को लेकर विश्वास है। हमने कोविड के पूर्व का स्तर हासिल कर लिया है। और कुछ क्षेत्रों में हम कोविड के पहले के स्तर से आगे हैं।’
इसी तरह का विचार व्यक्त करते हुए आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागची ने कहा कि जहां तक उनके बैंक के ग्राहकों की बात है, कुल मिलाकर 90 प्रतिशत लोग कोविड के पहले के स्तर पर खर्च कर रहे हैं और अगर यात्रा व पर्यटन को समायोजित कर लिया जाए तो सितंबर में यह कोविड के पहले के स्तर पर है। उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स क्षेत्र में खर्च कोविड के पहले की तुलना में 130-140 प्रतिशत है। बैंक उम्मीद कर रहा है कि त्योहारों के दौरान मांग बढऩे से कारोबार 40 से 45 प्रतिशत बढ़ेगा। सामान्यतया त्योहारी सीजन में बैंक के कारोबार में 30 प्रतिशत के करीब बढ़ोतरी होती है।
त्योहारी सीजन में ग्राहकों का खर्च बढ़ाने के लिए एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक दोनों ने ही अपने ग्राहकों को छूट देनेे की पेशकश की है। इससे न सिर्फ मांग बहाल होगी और कर्ज लेने वालों की संख्या बढ़ेगी बल्कि इससे इन बैंकों से जुड़े विभिन्न कारोबारियों व साझेदारों के कारोबार में सुधार होगा।
दोनों बैंक खर्च करने को लेकर कई तरह की पेशकश कर रहे हैं, जो सामान्यतया क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या प्रीपेड कार्ड से किए जाते हैं। त्योहारी सीजन पर दी जा रही छूट में विभिन्न श्रेणियों के कर्ज जैसे वाहन ऋण, व्यक्तिगत ऋण और अन्य उपभोक्ता ऋण में दी जा रही स्पेशल डील भी शामिल है।
एचडीएफसी बैंक ने फेस्टिव ट्रीट-2 की पेशकश की है, जिसमें उसने छूट, कैशबैक और अतिरिक्त रिवॉर्ड प्वाइंट देने के लिए खुदरा ब्रांडों से समझौता किया है। यह समझौते स्टोर और ऑनलाइन दोनों ही खरीद के लिए हुए हैं। ई कॉमर्स दिग्गज जैसे एमेजॉन, टाटाक्लिक, मिंत्रा, पेपरफ्राई, स्विगी और ग्रॉफर्स इस दौरान एचडीएफसी के ग्राहकों को विशेष सौदों की पेशकश करेंगे। बैंक ने हाइपर लोकल स्टोर और किराना की दुकानों से भी समझौते किए हैं। कर्ज के क्षेत्र में बैंक वाहन ऋण, व्यक्तिगत ऋण और बिजनेस ग्रोथ ऋण लेने वालों के लिए प्रॉसेसिंग शुल्क में 50 प्रतिशत छूट और दोपहिया ऋण पर कोई प्रॉसेसिंग शुल्क नहीं ले रहा है।
इसी तरह से आईसीआईसीआी बैंक ने भी प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ समझौता किया है, जिससे उन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स, परिधान, आभूषण, स्वास्थ्य और वेलनेस, ग्रॉसरी, खाने का ऑर्डर करने ऑटोमोबाइल व अन्य क्षेत्रों में छूट मिल सके। इसके अलावा बैंक आकर्षक दरों पर आवास ऋण, कम प्रॉसेसिंग शुल्क, वाहन ऋण पर टेलर मेड ईएमआई और कंज्यूमर फाइनैंस ऋण पर ईएमआई की लागत नहीं जैसे तमाम पेशकश कर रहा है। बैंक ने कहा है, ‘त्योहारी पेशकश खुदरा ग्राहकों के साथ कारोबारी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इसमें प्रॉसेसिंग शुल्क में कमी, घटी हुई ईएमआई, गिफ्ट वाउचर और कई अन्य लाभ शामिल हैं।

First Published - September 30, 2020 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट