facebookmetapixel
वेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Update: आईटी शेयरों पर दबाव से बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स 110 अंक टूटा; निफ्टी 26300 के नीचे फिसलाTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत

एमएफआई के ऋण पोर्टफोलियो खरीद रहे हैं बैंक

Last Updated- December 07, 2022 | 7:44 PM IST

कृषि क्षेत्र को कर्ज के लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयास के तहत निजी क्षेत्र के बैंक तेजी से माइक्रो फाइनेंस संस्थाओं (एमएफआई) के कृषि ऋणों को खरीद रहे हैं।


इस तरह के लेन-देन से एमएफआई को 12 फीसदी के पूंजी पर्याप्तता अनुपात हासिल करने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त इससे बैंकों को प्राथमिक सेक्टर कर्ज के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी जिसके अंतर्गत उन्हें अपने 13.5 फीसदी कर्ज कृषि क्षेत्र को देने होते हैं।

ग्रामीण कैपिटल इंडिया, जो इंडसइंड बैंक और एसकेएस माइक्रो फाइनेंस के बीच 100 करोड़ के सौदे के तहत बनाई गई है, ऐसे ही तीन से सौदों पर काम कर रही है। पिछले चार महीनों के दौरान इसने 170 करोड़ की कीमत के कृषि-ऋण के पोर्टफोलियो का सौदा किया है।

परंपरागत रुप से एक कृषि पोर्टफोलियो में माइक्रो फाइनेंस का एक समूह छूट पर बैंक को बेचा जाता है। इसके बाद ये परिसंपत्तियां बैंक की बुक में शामिल हो जाती हैं। माइक्रो फाइनेंस संस्थान को बैंकों से इसके लिए भुगतान मिलता है और वे फिर ब्याज को ग्राहकों से बांटते हैं।

यदि एमएफआई 100 करोड़ में पोर्टफोलियो बैंक को बेचता है तो उसे बिक्री के लिए धन मिलता है। बाद में ये एमएफआई इंट्रेस्ट इनकम का कुछ भाग अपने पास रखते हैं बाकी का बैंक को स्थानान्तरण हो जाता है। एमएफआई द्वारा इंट्रेस्ट रेट लेवी सालाना 18 से 20 फीसदी होती है और लोन कैटेगरी और समय सीमा के अनुसार भिन्न-भिन्न होती है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कम ब्याज दर लेते हैं। तीन लाख तक के कृषि ऋण के लिए सात फीसदी ब्याज दर सरकार द्वारा निर्धारित की गई है जिसमें दो फीसदी इंट्रेस्ट सबवेन्शन भी होता है। कुछ लोन के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 12.75 फीसदी ब्याज दर लेता है।एमएफआई का उत्तरदायित्व सिर्फ क्रेडिट बढ़ाने तक सीमित है जिसका निर्णय पहले से ही किया जाता है।

ग्रामीण कैपिटल इंडिया के उपाध्यक्ष शशि श्रीवास्तव का कहना है कि ज्यादातर प्रथम दर्जे की शहरों के एमएफआई जो हैदराबाद के करीब स्थित हैं, ने अपना लोन बैंकों को बेच दिया है। बंधन जो कोलकाता का एमएफआई है, की कुछ निजी क्षेत्र केबैंकों से अपने फार्म लोन पोर्टफोलियो को बेचने के लिए बात कर रहा है। बिसवा जो उड़ीसा का एमएफआई है, ने 23.51 करोड़ का कृषि-ऋण पोर्टफोलियो इंडसइंड बैंक को बेचा है।

आगे आने वाले महीनों में बैंक और सौदो पर विचार कर रहा है। बंधन के प्रबंध निदेशक चंद्रशंकर घोष ने कहा कि उनका बैंक आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड जैसे बैंकों से अपना लोन पोर्टफोलियो बेचने के बारे में बात कर रहा है।

आईसीआईसीआई बैंक के रिटेल एसेट और एग्री बिजनेस के प्रमुख राजीव सभरवाल का कहना है कि हमनें पहले ऐसे सौदे किए हैं जो विशेष रुप से कृषि क्षेत्र पर आधारित नहीं थे। यह एक चलने वाली प्रक्रिया है जिसमें एमएफआई बैंक के सहयोग से आगे बढ़ेंगी।

इंडसइंड बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष एस एन पाई ने कहा कि बैंक और भी फार्म लोन खरीदने के लिए तैयार है जिससे बैंक को रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। श्रीवास्तव ने कहा कि ये सौदे बैंक द्वारा एमएफआई को दिए गए कर्जों से भिन्न हैं। इसे इनडायरेक्ट लेंडिंग माना जाता है।

माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो की अच्छी क्वालिटी,रिपेमेंट रेट और छोटी अवधि के लोन से बैंक एमएफआई की ओर आकर्षित होते हैं। जबकि बड़े एमएफआई ने ही अब तक ऐसे सौदे किए हैं लेकिन ग्रामीण कैपिटल इंडिया ने मीडियम साइज एमएफआई के फार्म लोन की खरीदारी भी की है। 

First Published - September 3, 2008 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट