facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

Bank Holidays: सितंबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI हॉलिडे लिस्ट

Bank Holidays: जानें सितंबर 2025 में किन-किन तारीखों को RBI के अनुसार बैंक बंद रहेंगे

Last Updated- August 26, 2025 | 2:58 PM IST
Bank Holidays In October 2025
Representative Image

सितंबर का महीना त्योहारों का मौसम लेकर आता है और इस दौरान कई राज्यों में बैंक अलग-अलग अवसरों पर बंद रहते हैं। अगर आप इस महीने कोई अहम बैंकिंग काम करने वाले हैं, तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर 2025 के लिए बैंक हॉलिडे कैलेंडर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस लिस्ट में विभिन्न राज्यों और शहरों के अनुसार छुट्टियों का विवरण दिया गया है।

कब-कब बंद रहेंगे बैंक?

सितंबर 2025 में कुल 9 स्पेशल बैंक हॉलिडेज हैं, जो हर जगह लागू नहीं होंगे। RBI के नियमों के अनुसार, ये छुट्टियां राज्य और त्योहारों के आधार पर तय होती हैं। इसके अलावा, साप्ताहिक बंद (शनिवार और रविवार) की वजह से बैंक 6 और दिन बंद रहेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि पूरे महीने में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे।

चेक करें स्पेशल Bank Holidays List (सितंबर 2025):

  • 3 सितंबर – कर्मा पूजा (रांची, पटना)

  • 4 सितंबर – फर्स्ट ओणम (त्रिवेंद्रम, कोच्चि)

  • 5 सितंबर – ईद-ए-मिलाद / मिलाद-उन-नबी / थिरुवोनम / मिलाद-ए-शरीफ (दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और अन्य शहर)

  • 6 सितंबर – ईद-ए-मिलाद (जम्मू, श्रीनगर, गंगटोक)

  • 7 सितंबर – रविवार

  • 12 सितंबर – ईद-ए-मिलाद के बाद शुक्रवार (जम्मू, श्रीनगर)

  • 13 सितंबर – पहला शनिवार

  • 14 सितंबर – रविवार

  • 21 सितंबर – रविवार

  • 22 सितंबर – नवरात्रि स्थापना (जयपुर)

  • 23 सितंबर – महाराजा हरी सिंह जयंती (जम्मू)

  • 27 सितंबर – दूसरा शनिवार

  • 28 सितंबर – रविवार

  • 29 सितंबर – महासप्तमी / दुर्गा पूजा (कोलकाता, गुवाहाटी, श्रीनगर)

  • 30 सितंबर – महाअष्टमी / दुर्गा पूजा (कोलकाता, त्रिपुरा, भुवनेश्वर और अन्य जगहें)

हर राज्य में अलग छुट्टियां

भारत में हर राज्य की अपनी संस्कृति और परंपरा है। इसलिए बैंक हॉलिडेज भी राज्यों के अनुसार भिन्न होती हैं। 3 सितंबर को झारखंड और बिहार में कर्मा पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे, जबकि 4 सितंबर को केरल में फर्स्ट ओणम के चलते छुट्टी रहेगी।

बैंक हॉलिडेज का सीधा असर लेन-देन पर पड़ता है। त्योहारों के दौरान नकद की मांग बढ़ जाती है, इसलिए बैंक बंद होने से पहले पैसे निकाल लेना बेहतर रहेगा। डिजिटल लेन-देन जैसे UPI, नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग प्रभावित नहीं होंगे, लेकिन चेक क्लियरेंस और डिमांड ड्राफ्ट जैसी सेवाएं अगले कार्यदिवस तक स्थगित हो सकती हैं।

First Published - August 26, 2025 | 2:58 PM IST

संबंधित पोस्ट