Representative Image
Bank Holidays in December 2024: भारत में बैंक छुट्टियां ग्राहकों के लेन-देन पर काफी असर डालती हैं। देश में विभिन्न त्योहारों, परंपराओं और अवसरों के चलते बड़ी संख्या में छुट्टियां होती हैं। बैंक छुट्टियां राज्यों और क्षेत्रों के हिसाब से भी अलग-अलग होती हैं।
इन विशेष अवसरों के अलावा, देशभर में बैंक हर रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। नवंबर में दिवाली के त्योहार के चलते कई छुट्टियां रहीं। आइए अब देखते हैं कि दिसंबर में देश में बैंक कब-कब बंद रहेंगे।
ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी चालू
हालांकि दिसंबर में बैंक शाखाएं कई दिन बंद रहेंगी, लेकिन ग्राहक ऑनलाइन और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे, जिससे उनके लेनदेन में कोई रुकावट नहीं होगी।
दिसंबर में छुट्टियां
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर में कुल 17 बैंक अवकाश घोषित किए हैं, जिनमें वीकेंड, क्रिसमस और विभिन्न राज्यों के स्थानीय त्यौहार शामिल हैं।
दिसंबर में छुट्टियों की सूची
ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए अपनी बैंकिंग योजनाएं बनाएं और डिजिटल सेवाओं का उपयोग करें।