Bank Holiday in June 2024: आज से जून का महीना शुरू हो गया है। अगर इस महीने में आपको बैंक से जुड़े काम करने हैं तो एक बार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक करके ही इस भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलें।
RBI के हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक, जून के महीने में देश के प्राइवेट और पब्लिक बैंक 11 दिन के लिए बंद रहेंगे।
आइए, जानते हैं कि इस महीने किस दिन बंद रहेंगे बैंक
11 दिन बैंक की छुट्टी-
आरबीआई हर महीने की शुरुआत में ग्राहकों की सुविधा के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है। ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से होती है। जून में कुल 11 दिन बैंक की छुट्टी रहेगी, इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार की छुट्टियां भी शामिल है।
राज्यों के अनुसार जानें कब और कहां बंद रहेंगे बैंक-
आज चुनाव के कारण बैंक बंद
1 जून 2024 यानी शनिवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के कारण इन राज्यों में बैंक बंद है-
जून में अब कब-कब होगी बैंक की छुट्टी?
2 जून 2024- रविवार
8 जून 2024- महीने के दूसरे शनिवार
9 जून 2024- रविवार
15 जून 2024- राजा संक्रांति की छुट्टी (आईजोल, भुवनेश्वर)
16 जून 2024- रविवार
17 जून 2024- बकरीद के त्योहार के अवसर पर अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, नागपुर, पणजी, रायपुर, पटना, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक की छुट्टी।.
18 जून 2024- बकरीद के त्योहार के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक रहेंगे बंद
22 जून 2024- महीने के चौथे शनिवार
23 जून 2024- रविवार
30 जून 2024- रविवार
ये सुविधाएं रहेंगी चालू
बैंक ग्राहक अगर इस महीने बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि बैंक की इन छुट्टियों के हिसाब से ही बैंक जाएं। हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग और ATM सेवाएं पूरे महीने जारी रहेंगी। ग्राहक यूपीआई सेवाएं, इंटरनेट बैंकिंग, कॉर्ड पेमेंट जैसी सुविधाएं बिना किसी रुकावट के पा सकेंगे।