facebookmetapixel
30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकस

Bank Holiday in June 2024: जून में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? राज्‍यों के हिसाब से देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday: जून में कुल 11 दिन बैंक की छुट्टी रहेगी, इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार की छुट्टियां भी शामिल है।

Last Updated- June 01, 2024 | 6:21 PM IST
Bank Holidays
Representative Image

Bank Holiday in June 2024: आज से जून का महीना शुरू हो गया है। अगर इस महीने में आपको बैंक से जुड़े काम करने हैं तो एक बार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक करके ही इस भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलें।

RBI के हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक, जून के महीने में देश के प्राइवेट और पब्लिक बैंक 11 दिन के लिए बंद रहेंगे।

आइए, जानते हैं कि इस महीने किस दिन बंद रहेंगे बैंक

11 दिन बैंक की छुट्टी-
आरबीआई हर महीने की शुरुआत में ग्राहकों की सुविधा के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है। ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से होती है। जून में कुल 11 दिन बैंक की छुट्टी रहेगी, इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार की छुट्टियां भी शामिल है।

राज्यों के अनुसार जानें कब और कहां बंद रहेंगे बैंक-

आज चुनाव के कारण बैंक बंद

1 जून 2024 यानी शनिवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के कारण इन राज्यों में बैंक बंद है-

  • उत्तर प्रदेश: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज.
  • पश्चिम बंगाल: दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर.
  • बिहार: नालन्दा (जनरल),पटना साहिब (जनरल), पाटलिपुत्र (जनरल), आरा (जनरल), बक्सर (GEN), सासाराम (एससी),काराकाट (जनरल), जहानाबाद (जनरल).
  • हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा (सामान्य), मंडी (जनरल), हमीरपुर (जनरल), शिमला (एससी).
  • झारखंड: राजमहल (एसटी),दुमका (एसटी), गोड्डा (जनरल).
  • ओडिशा: मयूरभंज (एसटी),बालासोर (सामान्य), भद्रक (एससी),जाजपुर (एससी), केंद्रपाड़ा (जनरल), जगतसिंहपुर (एससी)।
  • चंडीगढ़: चंडीगढ़
  • पंजाब: गुरदासपुर (जनरल), अमृतसर (जनरल), खडूर साहिब (जनरल), जालंधर (एससी), होशियारपुर (एससी), आनंदपुर साहिब (जनरल), लुधियाना (जनरल), फतेहगढ़ साहिब (एससी), फरीदकोट (एससी), फिरोजपुर (जनरल), बठिंडा (जनरल), संगरूर (जनरल), पटियाला (जनरल)।

जून में अब कब-कब होगी बैंक की छुट्टी?

2 जून 2024- रविवार
8 जून 2024- महीने के दूसरे शनिवार
9 जून 2024- रविवार
15 जून 2024- राजा संक्रांति की छुट्टी (आईजोल, भुवनेश्वर)
16 जून 2024- रविवार
17 जून 2024- बकरीद के त्योहार के अवसर पर अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, नागपुर, पणजी, रायपुर, पटना, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक की छुट्टी।.
18 जून 2024- बकरीद के त्योहार के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक रहेंगे बंद
22 जून 2024- महीने के चौथे शनिवार
23 जून 2024- रविवार
30 जून 2024- रविवार

ये सुविधाएं रहेंगी चालू
बैंक ग्राहक अगर इस महीने बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि बैंक की इन छुट्टियों के हिसाब से ही बैंक जाएं। हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग और ATM सेवाएं पूरे महीने जारी रहेंगी। ग्राहक यूपीआई सेवाएं, इंटरनेट बैंकिंग, कॉर्ड पेमेंट जैसी सुविधाएं बिना किसी रुकावट के पा सकेंगे।

First Published - June 1, 2024 | 1:48 PM IST

संबंधित पोस्ट