facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

दस और कंपनियों में ऐक्सिस का निवेश

Last Updated- December 07, 2022 | 10:04 AM IST

ऐक्सिस बैंक द्वारा बुनियादी संरचना के क्षेत्र में निवेश के लिए बनाई गई कंपनी एक्सिस प्राइवेट इक्विटी लिमिटेड निवेश के लिए दस कंपनियों की ओर गौर कर रही है।


कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आलोक गुप्ता ने कहा कि जिन कंपनियों का चयन किया गया है वे ऊर्जा, लोजिस्टिक, पॉवर, शिप बिल्डिंग, जनरल एविएशन,पोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर और शिक्षा क्षेत्रों में कारोबार करती हैं। हम इस वित्त्तीय वर्ष इन कंपनियों में से प्रत्येक में कम से कम 80 करोड़ रुपयों के निवेश के बारें में सोच रहे हैं और यह निवेश चार से छ: सालों के समय के लिए होगा।

गुप्ता ने कहा कि कंपनी ने हाल में ऐक्सिस इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड केजरिए 600 करोड़ रुपए जुटाए हैं । कंपनी का लक्ष्य 2,400 करोड़ के करीब पूंजी जुटाने का है और कंपनी को आशा है कि संस्थागत निवेशकों के निवेश के जरिए कंपनी बाकी पूंजी भी साल के अंत तक जुटा लेगी। गुप्ता ने कहा कि केंद्र और योजना आयोग का अनुमान है कि देश का बुनियादी संरचना सेक्टर अगले पांच सालों में देश की विकास दर को बरकरार रखने के लिए 500 अरब डॉलर की पूंजी आकर्षित कर लेगा।

इसके अतिरिक्त ऐक्सिस बैंक का बुनियादी संरचना पोर्टफोलियो बहुत मजबूत है और उसकेकुल कारोबार का 40 फीसदी हिस्सा इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से ही आता है। इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों की ग्रोथ रेट बहुत आकर्षक है और इन कंपनियों से प्राप्त रिटर्न बहुत ऊंचा है। हम इसमें से ज्यादा से ज्यादा कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं। इसी क्रम में कंपनी ने बुधवार को हैदराबाद की वाटर सप्लाई और सैनिटेशन कंपनी विश्वा इंफ्रास्ट्रक्चर में 60 करोड़ के निवेश करने का ऐलान किया। इस निवेश के साथ इस प्राइवेट इक्विटी कंपनी का कुल निवेश बढ़कर 322 करोड़ पहुंच गया है।

कंपनी ने अहमदाबाद की कंपनी नेस्सा लीजर लिमिटेड और कोरटेक्क इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड और दिल्ली की कंपनी हरीश चंद्रा लिमिटेड में पिछले महीने निवेश किया है। विश्वा लिमिटेड वाटर सप्लाई और सैनिटेशन के प्रोजेक्ट पर काम करती है जिसमें वॉटर ट्रीटमेंट और सीवेज सिस्टम का प्रबंधन करना शामिल है। विश्वा इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रबंध निदेशक येरा श्रीनिवास ने कहा कि एक्सिस का निवेश हमारे लिए उत्प्रेरक का काम करेगा और हम अब अपना कारोबार गुजरात और राजस्थान में फैलाने केबारे में भी सोच रहे है।

First Published - July 9, 2008 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट