facebookmetapixel
GST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्ट

दस और कंपनियों में ऐक्सिस का निवेश

Last Updated- December 07, 2022 | 10:04 AM IST

ऐक्सिस बैंक द्वारा बुनियादी संरचना के क्षेत्र में निवेश के लिए बनाई गई कंपनी एक्सिस प्राइवेट इक्विटी लिमिटेड निवेश के लिए दस कंपनियों की ओर गौर कर रही है।


कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आलोक गुप्ता ने कहा कि जिन कंपनियों का चयन किया गया है वे ऊर्जा, लोजिस्टिक, पॉवर, शिप बिल्डिंग, जनरल एविएशन,पोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर और शिक्षा क्षेत्रों में कारोबार करती हैं। हम इस वित्त्तीय वर्ष इन कंपनियों में से प्रत्येक में कम से कम 80 करोड़ रुपयों के निवेश के बारें में सोच रहे हैं और यह निवेश चार से छ: सालों के समय के लिए होगा।

गुप्ता ने कहा कि कंपनी ने हाल में ऐक्सिस इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड केजरिए 600 करोड़ रुपए जुटाए हैं । कंपनी का लक्ष्य 2,400 करोड़ के करीब पूंजी जुटाने का है और कंपनी को आशा है कि संस्थागत निवेशकों के निवेश के जरिए कंपनी बाकी पूंजी भी साल के अंत तक जुटा लेगी। गुप्ता ने कहा कि केंद्र और योजना आयोग का अनुमान है कि देश का बुनियादी संरचना सेक्टर अगले पांच सालों में देश की विकास दर को बरकरार रखने के लिए 500 अरब डॉलर की पूंजी आकर्षित कर लेगा।

इसके अतिरिक्त ऐक्सिस बैंक का बुनियादी संरचना पोर्टफोलियो बहुत मजबूत है और उसकेकुल कारोबार का 40 फीसदी हिस्सा इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से ही आता है। इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों की ग्रोथ रेट बहुत आकर्षक है और इन कंपनियों से प्राप्त रिटर्न बहुत ऊंचा है। हम इसमें से ज्यादा से ज्यादा कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं। इसी क्रम में कंपनी ने बुधवार को हैदराबाद की वाटर सप्लाई और सैनिटेशन कंपनी विश्वा इंफ्रास्ट्रक्चर में 60 करोड़ के निवेश करने का ऐलान किया। इस निवेश के साथ इस प्राइवेट इक्विटी कंपनी का कुल निवेश बढ़कर 322 करोड़ पहुंच गया है।

कंपनी ने अहमदाबाद की कंपनी नेस्सा लीजर लिमिटेड और कोरटेक्क इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड और दिल्ली की कंपनी हरीश चंद्रा लिमिटेड में पिछले महीने निवेश किया है। विश्वा लिमिटेड वाटर सप्लाई और सैनिटेशन के प्रोजेक्ट पर काम करती है जिसमें वॉटर ट्रीटमेंट और सीवेज सिस्टम का प्रबंधन करना शामिल है। विश्वा इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रबंध निदेशक येरा श्रीनिवास ने कहा कि एक्सिस का निवेश हमारे लिए उत्प्रेरक का काम करेगा और हम अब अपना कारोबार गुजरात और राजस्थान में फैलाने केबारे में भी सोच रहे है।

First Published - July 9, 2008 | 11:05 PM IST

संबंधित पोस्ट