facebookmetapixel
पहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारासर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंडएक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राज

….और दुश्वार हुआ इक घर का सपना

Last Updated- December 07, 2022 | 2:06 PM IST

आम आदमी का इक घर का सपना और दुश्वार हो गया है। होम लोन  क्षेत्र के दो धुरंधर बैंकों एचडीएफसी और आईसीआईसीआई ने अपनी होम लोन दरों  में 0.75 फीसदी का इजाफा कर दिया है।


आईसीआईसीआई ने फ्लोटिंग होम लोन की दरों के साथ  जमा की दरें भी बढ़ाईं हैं, लेकिन उसने फिक्स्ड दरों में अभी बदलाव नहीं किया है। देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक  आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन की दर पौन प्रतिशत बढ़ा दी है।

आईसीआईसीआई बैंक ने विभिन्न रिटेल तयशुदा जमा राशियों पर भी ब्याज दर 0.75 प्रतिशत से एक प्रतिशत तक बढ़ा दी है। बढ़ी हुई दर आज से ही लागू हो गई है। बैंक ने कहा कि  ग्राहक  ऋण के लिए संशोधित फ्लोटिंग रेफरेंस रेट अब 13 . 5 प्रतिशत की बजाय 14 . 25 प्रतिशत होगी। आईसीआईसीआई बैंक के फिक्स्ड रेट लोन ग्राहकों के लिए दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

मुद्रास्फीति की बढ़ती दर पर अंकुश लगाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से किए गए कड़े मौद्रिक उपायों के बाद एचडीएफसी  ने आज अपने रिटेल होम लोन की दरें 0.75 फीसदी  बढ़ाकर 11.75 प्रतिशत कर दी। ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह बताते हुए एचडीएफसी ने कहा कि अर्थव्यवस्था  में चल रही ब्याज दरों के अनुरूप ही यह बढ़ोतरी की गई है, क्योंकि बढ़ रही मुद्रास्फीति के कारण ब्याज दरें कड़ी  हो गई हैं।

एचडीएफसी बैंक का यह फैसला सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा उठाए गए इसी तरह के कदम के बाद आया है। पीएनबी ने अपनी प्रधान कर्ज की दरों में 1 फीसदी की बढ़ोतरी की है।  इस प्रकार होम, निगमित, पर्सनल  और ऑटो लोन मंहगे हो गए हैं। एचडीएफसी ने आज जारी एक बयान में  बताया कि खुदरा प्रधान उधारी दर (आरपीएलआर)  या फ्लोटिंग होम लोन दर में एक अगस्त से 0.75 प्रतिशत  की बढ़ोतरी की जाएगी।

होम लोन की दरों में मौजूदा ऋण प्राप्तकर्ताओं पर भी असर होगा, जिनके लोन की दरें  एक अगस्त से फिर से तय होंगी। एचडीएफसी ने कहा कि फ्लोटिंग होम लोन दरें बढ़ाने से अगले तीन महीने के  दौरान मौजूदा ग्राहकों पर असर होगा। कंपनी ने फिक्स्ड होम लोन दरें 14 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखी हैं।  निजी क्षेत्र के यस बैंक ने आज  अपनी बेंचमार्क प्रमुख उधारी दर (बीपीएलआर) आधा फीसदी बढ़ाकर 17 फीसदी कर दी है जो एक अगस्त से प्रभावी होगी। बैंक ने सभी अवधि के लिए सावधि जमाओं की ब्याज दरें भी बढ़ा दी हैं।

एक साल से लेकर 18 महीने तक की परिपक्वता अवधि वाली जमाओं पर दस फीसदी  ब्याज मिलेगा, जबकि पहले ब्याज दर 9.75 फीसदी थी। उल्लेखनीय है कि पीएनबी, जम्मू एंड कश्मीर बैंक और  ऐक्सिस बैंक सहित विभिन्न बैंकों ने अपना मार्जिन बचाने के लिए कल बीपीएलआर बढ़ा दीं। रिजर्व बैंक द्वारा  रेपो दर और सीआरआर बढ़ाने के बाद बैंकों द्वारा उक्त पहल की गई।  सेंट्रल बैंक ने अपनी प्रधान कर्ज की दरों (पीएलआर) और जमा दरों में बढाेतरी की है। बैंक  ने पीएलआर में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जबकि उसने अलग-अलग मैच्योरिटी के लिए जमा दरों में  0.25 फीसदी से 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

First Published - July 31, 2008 | 9:58 PM IST

संबंधित पोस्ट