सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने एक ऋण पहुंच कार्यक्रम आयोजित कर करीब 1,300 करोड़ रुपये मूल्य के कर्ज स्वीकृत किए हैं।
बैंक ने शनिवार को एक बयान में कहा कि बैंक के कार्यकारी निदेशक आशीष पांडेय और महाप्रबंधक चित्रा दतार ने आवास, शिक्षा, MSME एवं कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों के ये कर्ज वितरित किए। दिल्ली, नोएडा और चंडीगढ़ के 200 से अधिक उपभोक्ताओं को ये कर्ज बांटे गए।
कर्ज वितरण कार्यक्रम में पांडेय ने कहा कि Bank of Maharashtra अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और मशीन लर्निंग (Machine Learning) जैसी प्रौद्योगिकी को अपनाने की योजना बना रहा है।
यह भी पढ़ें: ICICI -Videocon case : कोचर दंपती और धूत दस जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए
वहीं, चित्रा दतार ने कहा कि बैंक का खुदरा, कृषि एवं MSME क्षेत्रों को कर्ज देने पर खास ध्यान है। इसके साथ ही उन्होंने सबसे कम दर पर आवासीय एवं व्यक्तिगत कर्ज देने का दावा भी किया।