वित्त-बीमा

Bank Holiday Today: महाशिवरात्रि पर बैंक खुले हैं या बंद? जानें 26 फरवरी को कहां-कहां रहेगा बैंक हॉलिडे

हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। महाशिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित हिंदू त्योहार है।

Published by
अंशु   
Last Updated- February 26, 2025 | 7:13 AM IST

Maha Shivratri 2025 Bank Holiday: देशभर में आज यानी बुधवार 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में इस अवसर पर आज देश के अधिकतर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। महाशिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित हिंदू त्योहार है। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आज आपके शहर में बैंक बंद रहेंगे या नहीं, तो यहां आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी।

महाशिवरात्रि पर आज इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

महाशिवरात्रि के अवसर पर आज देशभर के अधिकांश राज्यों में बैंकों की छुट्टी हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, महाशिवरात्रि के अवसर पर अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्ची, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

हालांकि, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI), नेट बैंकिंग (net banking) और ATM सहित डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पूरे देश में सामान्य रूप से ऑपरेट होती रहेंगी।

Also read:  Stock Market Holiday: महाशिवरात्रि 2025 पर बंद रहेगा शेयर बाजार या होगा कारोबार? चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

फरवरी में और किस दिन बंद रहेंगे बैंक?

महाशिवरात्रि के अलावा, गंगटोक में 28 फरवरी को लोसर (Losar) के अवसर पर भी बैंक बंद रहेंगे। नियमित वीकेंड की छुट्टियों के तहत हर रविवार और दूसरे तथा चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं। सरकारी ऑफिस, स्कूल और कॉलेज भी उन राज्यों में बंद रहेंगे जहां महाशिवरात्रि सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाई जाती है। हालांकि, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और अस्पताल जैसी आवश्यक सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी।

महाशिवरात्रि पर आज शेयर बाजार में भी छुट्टी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा। यानी इस दिन कोई भी शेयर खरीद या बेच नहीं पाएंगे और डेरिवेटिव्स मार्केट में भी कोई कारोबार नहीं होगा। यह साल 2025 में शेयर बाजार का पहला अवकाश होगा। इसके बाद, 27 फरवरी 2025 से बाजार दोबारा खुल जाएगा, और निवेशक सामान्य दिनों की तरह शेयरों की खरीद-बिक्री कर सकेंगे।

First Published : February 26, 2025 | 7:07 AM IST