Bandhan Bank Q3 results: प्राइवेट सेक्टर के मुख्य बैंकों में एक बंधन बैंक ने शुक्रवार यानी 9 फरवरी को चालू वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही (Q3FY24)के नतीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक का नेट प्रॉफिट दो गुना से ज्यादा (152 फीसदी) बढ़कर 733 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 291 कोरड़ रुपये था।
बंधन बैंक की शुद्ध ब्याज आय 21 फीसदी बढ़ी
शेयर बाजार को दी सूचना में बैंक ने बताया कि 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income) 21 फीसदी बढ़कर 2,525 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,081 करोड़ रुपये थी। तिमाही आधार पर बैंक का NIM 7.2 फीसदी पर स्थिर रहा। जो वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के 6.5 फीसदी से बेहतर है।
बंधन बैंक का नेट NPA बढ़ा
परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक ने ग्रोस NPA (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) में सुधार दर्ज किया। Q3FY24 में बैंक का ग्रोस NPA घटकर 7 फीसदी पर रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 7.2 फीसदी था। पिछली तिमाही में यह 7.3 फीसदी था। हालांकि, बैंक का नेट NPA पिछले वर्ष के 1.9 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 2.2 फीसदी हो गया।
बंधन बैंक का लोन पोर्टफोलियो 1.16 लाख करोड़ रुपये का हुआ
बैंक का लोन पोर्टफोलियो सालाना आधार पर 18.6 फीसदी बढ़कर 1.16 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसकी कुल जमा राशि सालाना आधार पर 14.8 फीसदी बढ़कर 1.17 लाख करोड़ हो गई। यह उद्योग की वृद्धि से बेहतर है। बंधन बैंक का कासा जमा 42,413 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में बैंक का कासा अनुपात 36.1 फीसदी है।
Also read: Top Energy Stocks 2024: निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 1 महीने में 15 फीसदी उछला, IOC नंबर वन पर
मजबूत नींव का लाभ उठाते हुए विकास के लिए तैयार- चंद्र शेखर घोष
एक्सचेंज फाइलिंग में बंधन बैंक के MD और CEO चंद्र शेखर घोष ने कहा, “व्यापार के विभिन्न क्षेत्रों में इस तिमाही में वृद्धि बहुत उत्साहजनक है। कठिन परिचालन वातावरण के बावजूद बैंक ने विभिन्न प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों में स्थिरता का प्रदर्शन किया है। हाल के सीबीएस माइग्रेशन (CBS migration) और बैंक के नेतृत्व में नई प्रतिभा के साथ, मैं आश्वस्त हूं हम विकास की गति को जारी रखेंगे। भविष्य में हम उभरते अवसरों का लाभ उठाने और देश की जनता की सेवा जारी रखने के लिए अपनी मजबूत नींव का लाभ उठाते हुए विकास के लिए तैयार हैं। वे सेवाएं जिनके वे वास्तव में हकदार हैं।”
Q3FY24 में बैंक ने 9 लाख ग्राहक जोड़े
बैंक ने मौजूदा तिमाही में करीब 9 लाख ग्राहक जोड़े हैं। इसके साथ ही कुल ग्राहकों की संख्या 3.26 करोड़ हो गई है। कुल बैंकिंग आउटलेट 6,250 से अधिक थे। तिमाही के दौरान, बैंक के कर्मचारियों की कुल संख्या 75,000 के पार निकल गई है।