Top Energy Stocks 2024: जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय मुद्दों पर बढ़ते फोकस, भारत सरकार के समर्थन और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में पर्याप्त निवेश के कारण यह सेक्टर निवेशकों को अपनी तरफ लुभा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में दांव लगाने के लिए एनर्जी सेक्टर एक प्रमुख क्षेत्र बनकर उभारा है। एनर्जी सेक्टर से जुड़ी प्रमुख कंपनियां 2030 तक 500 गीगावॉट स्थापित क्षमता हासिल करने के भारत के महत्वाकांक्षी लक्ष्य में योगदान देने के लिए तेजी से अपनी संपत्ति और क्षमता का विस्तार कर रही हैं।
निफ्टी एनर्जी इंडेक्स पिछले एक महीने में (9 जनवरी से 8 फरवरी के बीच) 14.98 फीसदी चढ़ा है। जबकि 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 50 ने इस दौरान 0.80 फीसदी की मामूली बढ़त हासिल की है। हालांकि आज यानी 9 फरवरी के इंट्राडे ट्रेड में निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में 342.10 अंक यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 39,012.25 अंक पर बंद हुआ। आज निफ्टी एनर्जी इंडेक्स के 10 शेयरों में से 3 लाल और 7 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। यह इंडेक्स अपने ऑलटाइम हाई से करीब 588 अंक ही दूर रह गया है। इसका 52 सप्ताह का ऑलटाइम हाई 39,600.10 और ऑलटाइम लो 21,631.10 अंक है।
निफ्टी एनर्जी इंडेक्स के 10 शेयरों में से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने पिछले एक महीने में सबसे ज्यादा 45.87 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। हालांकि आज के इंट्राडे ट्रेड में IOC के शेयर 5.30 फीसदी की गिरावट के साथ 182.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) 34.91 फीसदी की बढ़त के साथ दूसरे नंबर पर रहा। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) 26.08 फीसदी की बढ़त के साथ तीसरे नंबर पर रहा।
इसी तरह पिछले एक महीने में टाटा पावर (19.75%), कोल इंडिया (19.16%), पावरग्रिड (13.99%), रिलायंस (12.39%) अदाणी ग्रीन एनर्जी (8.59%) और एनटीपीसी के शेयर 3.49% फीसदी बढ़े हैं।
Also read: Top PSU Stocks 2024: RBI की MPC बैठक के बाद सरकारी बैंकों के शेयर चढ़े, SBI रहा नंबर वन
पिछले एक महीने में निफ्टी एनर्जी इंडेक्स के 10 शेयरों में से केवल एक कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर में 9.81 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। आज के इंट्राडे ट्रेड में कंपनी के शेयर 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 1,054.05 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।
सरकार का भी जोर रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने पर है। अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए भारत सरकार ने, अंतरिम बजट 2024-25 में वर्ष 2070 तक शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन (net zero carbon emissions) हासिल करने के प्रयासों पर जोर दिया है। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (New and Renewable Energy Ministry) के लिए प्रस्तावित व्यय में काफी वृद्धि हुई है। FY25 में सरकार ने 26,376 करोड़ रुपये का आवंटन किया है, जबकि FY24 में इस मंत्रालय को 17,729.46 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।