बैंकिंग प्रतिनिधि संसाधन परिषद ने वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने के लिए एजेंट की तरफ से दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं के एवज में उनका कमीशन बढ़ाने की मांग की है। बैंकिंग प्रतिनिधि उद्योग और बीसीआरसी एजेंट को दिए जाने वाले कमीशन में कम-से-कम 0.30 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।
उनका कहना है कि पिछले कई वर्षों से कमीशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है जबकि वित्तीय समावे में तेजी आने से एजेंट का खर्च बढ़ा है। आमतौर पर एजेंट को बैंक और कुछ अन्य संस्थान कमीशन का भुगतान करते हैं।