facebookmetapixel
Republic Day 2026: प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की Republic Day 2026 Live: कर्तव्य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर की झांकी, MI-17 हेलिकॉप्टर्स ने बरसाए फूलStock market holiday: गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा? दूर करें कंफ्यूजनप्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, संविधान के 76 स्वर्णिम वर्ष पूरेRepublic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार

RBI की सख्ती के बाद नावी फिनसर्व ने टाल दिए 100 करोड़ रुपये के बॉन्ड, निर्देशों की समीक्षा कर रही NBFC

कंपनी आपातकालीन मेडिकल व्यय और कम अवधि की कारोबारी जरूरतें भी पूरी करती है। यह फर्म सचिन बंसल समर्थित है, जो ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक हैं।

Last Updated- October 21, 2024 | 9:54 PM IST
Navi Finserv

बेंगलूरू की गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) नावी फिनसर्व ने 100 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी करने की योजना रद्द कर दी है। इसकी बोली सोमवार को प्रस्तावित थी। मामले से जुड़े 2 सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सचिन बंसल समर्थित नावी फिनसर्व ने घरेलू ऋण पूंजी बाजार से 100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी। इन बॉन्डों की परिपक्वता अवधि 27 महीने थी। घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने इन बॉन्डों के लिए ‘ए’ रेटिंग की थी।

असल में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ज्यादा ऋण वसूलने के कारण नावी फिनसर्व व 2 सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एमएफआई) सहित 3 अन्य एनबीएफसी पर पिछले सप्ताह ऋण मंजूर करने व जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। उसके बाद नावी फिनसर्व का यह कदम सामने आया है।

अन्य 3 इकाइयों में आशीर्वाद माइक्रोफाइनैंस, आरोहण फाइनैंशियल सर्विसेज (एमएफआई भी) और डीएमआई फाइनैंस शामिल हैं, जो व्यक्तिगत, खपत और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों को कर्ज देती हैं।

नावी फिनसर्व के उधारी के प्रमुख शोभित अग्रवाल ने कहा, ‘नावी फिनसर्व नकदी की बेहतर स्थिति बरकरार रखती है। सावधानी से विचार के बाद हमने तय किया है कि अभी तत्काल किसी बाहरी वित्तपोषण की जरूरत नहीं है।’

नावी फिनसर्व एक डिजिटल फर्स्ट एनबीएफसी है। यह व्यक्तिगत एवं आवास ऋण मुहैया कराती है। कंपनी आपातकालीन मेडिकल व्यय और कम अवधि की कारोबारी जरूरतें भी पूरी करती है। यह फर्म सचिन बंसल समर्थित है, जो ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक हैं।

वहीं नावी ने कहा है कि वह अनुपालन के उच्च स्तर, ग्राहक सेवा और पारदर्शिता के उच्च मानकों के साथ कारोबार के संचालन के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, ‘कंपनी रिजर्व बैंक से मिले निर्देशों की समीक्षा कर रही है और हम उनके साथ मिलकर काम करेंगे। हम सभी चिंताओं का तेजी से और पूरी तरह समाधान करेंगे।’

First Published - October 21, 2024 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट