facebookmetapixel
MCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौका

आईडीबीआई बैंक के लिए 5 से 6 रुचि पत्र

Last Updated- January 09, 2023 | 10:37 PM IST
FinMin may complete privatisation process of IDBI Bank by March 2025 IDBI Bank के निजीकरण की प्रक्रिया मार्च 2025 तक पूरी होने की उम्मीद: वित्त मंत्रालय

आईडीबीआई बैंक में 61 प्रतिशत खरीदने एवं प्रबंधन के हस्तांतरण के लिए निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) को कम से कम 5 अभिरुचि पत्र (ईओआई) मिले हैं।

मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया अभिरुचि पत्र सौंपने वालों में पांच प्राइवेट इक्विटी कंपनियों का एक कंसोर्टियम, एक वित्तीय सेवा फर्म, एक वैश्विक बैंक और एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) शामिल हैं।

आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया अब दूसरे चरण में प्रवेश करेगी। अभिरुचि पत्र सौंपने वालों के आवेदन की जांच
का जाएगी।

जांच में यह देखा जाएगा कि वे आईडीबीआई बैंक के लिए रिजर्व बैंक के तय मानकों को पूरा करते हैं या नहीं। बैंक में हिस्सेदारी खरीदने के लिए प्राथमिक बोली सौंपने की की आखिरी तिथि शनिवार थी। सूत्रों ने कहा कि चुने गए बोलीदाताओं से मार्च तक वित्तीय बोलियां देने के लिए कहा जाएगा। आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया अगले वित्त वर्ष 2024 के मध्य तक पूरी होने की उम्मीद है।

आईडीबीआई बैंक के लिए संभावित खरीदार की न्यूनतम कुल पूंजी 22,500 करोड़ रुपये होनी चाहिए और यह भी जरूरी है कि उसे पिछले 5 वर्षों में कम से कम 3 में मुनाफा अर्जित किया हो।

इसके साथ ही कंसोर्टियम बनाने के लिए अधिकतम 4 सदस्यों को अनुमति होगी। सफल बोलीदाता को अधिग्रहण की तिथि से 5 वर्षों तक के लिए कम से कम 40 प्रतिशत इक्विटी पूंजी लॉक-इन रखनी होगी। आईडीबीआई बैंक में सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम को 60.72 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचनी है।

First Published - January 8, 2023 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट