facebookmetapixel
India-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंडउत्तर भारत में फिर बढ़ेगी ठंड, IMD ने शीतलहर और घने कोहरे की दी चेतावनीUltratech Cement Q3 Results: इंडिया सीमेंट और केसोराम के मर्जर का दिखा असर, मुनाफा 27% उछलाKotak Mahindra Bank Q3 Results: मुनाफा 5% बढ़कर ₹4,924 करोड़ पर, होम लोन और LAP में 18% की ग्रोथमध्य-पूर्व में जंग की आहट? कई यूरोपीय एयरलाइंस ने दुबई समेत अन्य जगहों की उड़ानें रोकीं

Delhi assembly election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कौन है सबसे अमीर उम्मीदवार

259 करोड़ रुपये की संपत्ति कुल संपत्ति के साथ भाजपा के करनैल सिंह हैं सबसे अमीर उम्मीदवार। कुल उम्मीदवारों की औसत संपत्ति साढ़े पांच करोड़ रुपये से अधिक है।

Last Updated- January 27, 2025 | 6:32 PM IST
Maharashtra civic polls
Representative image

Delhi assembly election: दिल्ली न केवल राष्ट्रीय राजधानी है, बल्कि यह प्रति व्यक्ति आय के मामले में भी बड़े व प्रमुख राज्यों से आगे हैं। ऐसे में आपकी यह जानने की इच्छा हो सकती है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार कितने अमीर हैं और कौन सबसे अमीर या कम संपत्ति वाला उम्मीदवार है? दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे काफी उम्मीदवार न केवल करोड़पति हैं, बल्कि कुछ उम्मीदवार अरबपति भी हैं।

किसके पास है सबसे अधिक संपत्ति?

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के आपराधिक मामले, वित्तीय हालात, शिक्षा आदि से संबंधित एक विश्लेषण रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कुल 699 उम्मीदवार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें सबसे अमीर शकूरबस्ती से चुनाव लड़ रहे भाजपा के करनैल सिंह हैं। उन्होंने  259 करोड़ रुपये से अधिक चल व अचल संपत्ति घोषित की है। कुल उम्मीदवार में 5 अरबपति हैं। इनमें करनैल सिंह के अलावा भाजपा के ही उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा और प्रवेश साहिब सिंह है। सिरसा ने 248 करोड़ और प्रवेश ने 115 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति घोषित की है। अरबपति उम्मीदवारों में करीब 130 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ कांग्रेस उम्मीदवार गुरुचरण सिंह और 109 करोड़ रुपये से अधिक कुल संपत्ति के साथ  आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार धनवती चंदेला भी शामिल हैं। एडीआर की इस रिपोर्ट के अनुसार के कुल उम्मीदवारों में 23 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनकी कुल संपत्ति 50 करोड़ रुपये से अधिक है। कुल उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.65 करोड़ रुपये है। 2020 के विधानसभा चुनाव में कुल 672 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.34 करोड़ रुपये थी। मौजूदा विधानसभा चुनाव में कुल 699 उम्मीदवारों ने कुल 3,952 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है।

सबसे गरीब उम्मीदवार कौन?

दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे तीन उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिन्होंने शून्य संपत्ति घोषित की है। इनके नाम शबाना, योगेश कुमार और मोहिंदर सिंह हैं। सबसे कम 6,586 रुपये संपत्ति की घोषणा अंबेडकर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अशोक कुमार ने की है। इसके बाद नई दिल्ली से निर्दलीय उम्मीदवार अनीता ने 9,500 रुपये की कुल संपत्ति घोषित की है।

औसत संपत्ति के मामले में कांग्रेस आप से आगे, भाजपा सबसे आगे

भले ही बीते दो विधानसभा चुनाव से दिल्ली में कांग्रेस का खाता नहीं खुल रहा हो और इस बार मुख्य मुकाबला आप और भाजपा में माना जा रहा है। लेकिन उम्मीदवारों की औसत संपत्ति के मामले में कांग्रेस सत्तारूढ़ दल आप से आगे है।  एडीआर की इस रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के 70 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 14.41 करोड़ रुपये है, जबकि आप के 70 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11.70 करोड़ रुपये है। औसत संपत्ति के मामले में भाजपा इन दोनों दलों से काफी आगे हैं। भाजपा के 68 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 22.90 करोड़ रुपये है। भाजपा के 8 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति 50 करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं कांग्रेस के 7 उम्मीदवारों और आप के 6 उम्मीदवारों की संपत्ति 50 करोड़ रुपये या इससे अधिक है।

First Published - January 27, 2025 | 3:12 PM IST

संबंधित पोस्ट