Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में आज (5 फरवरी) हो रहे 2025 विधानसभा चुनाव के बीच देश की प्रमुख ऑटो और बाइक शेयरिंग कंपनी रैपिडो (Rapido) ने एक खास घोषणा की है। कंपनी ने राजधानी के मतदाताओं को मतदान में सुविधा देने के उद्देश्य से एक विशेष कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन का नाम है “सवारी जिम्मेदारी की,” जिसके तहत रैपिडो दिल्ली में सभी बाइक टैक्सी सेवाओं पर ₹40 तक 100% छूट प्रदान कर रहा है।
इस कैंपेन के पीछे का मकसद है कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने जाएं और अपने एक वोट का सही इस्तेमाल कर सही सरकार चुनें। Rapido का मानना है कि वोट डालना हर नागरिक की जिम्मेदारी है, और इसे आसान और कंफर्टेबल बनाना उनकी ड्यूटी है।
तो अगर आप भी दिल्ली में वोट डालने जा रहे हैं, तो Rapido की फ्री राइड का फायदा उठाइए और अपने डेमोक्रेटिक राइट का सही इस्तेमाल कीजिए।
आइए, जानते हैं Rapido के इस खास ऑफर के बारे में…
VOTENOW” कूपन से पाएं राइड पर छूट
Delhi के वोटर्स के लिए बुधवार को एक खास ऑफर लाया गया है। अगर आप वोट डालने जा रहे हैं, तो बस “VOTENOW” कूपन कोड का इस्तेमाल करें और दो बाइक टैक्सी राइड्स पर छूट पाएं। यह पहल दिल्ली के मुख्य चुनाव कार्यालय के सहयोग से शुरू की गई है ताकि वोटर्स को किफायती और बिना किसी परेशानी के यात्रा का अनुभव मिल सके।
यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली की 70 सीटों पर वोटिंग आज, 1.56 करोड़ मतदाता चुनेंगे 699 उम्मीदवारों की किस्मत
Rapido ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि वोटर्स आसानी से अपने पोलिंग स्टेशन तक पहुंच सकें और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल कर सकें। Rapido के सह-संस्थापक पवन गुंटुपल्ली ने कहा, “वोटिंग को आसान और सुलभ बनाना जरूरी है क्योंकि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर वोट की अहमियत है।”
वोटिंग के लिए लोगों को आसान सफर की सुविधा
कंपनी ने दिल्ली चुनाव कार्यालय के साथ साझेदारी करते हुए मतदाताओं को मतदान केंद्र तक आसानी से पहुंचने के लिए विशेष यात्रा सुविधा देने का फैसला किया है। इस कदम का मकसद हर एक मतदाता को बिना किसी परेशानी के वोट डालने के लिए प्रेरित करना है।
दिल्ली के मुख्य चुनाव कार्यालय के एक प्रतिनिधि ने कहा, “वोटिंग के दौरान यात्रा की समस्या कभी भी बाधा नहीं बननी चाहिए। यह पहल मतदाताओं को सुविधा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”
Rapido ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को दोहराते हुए कहा कि वह देशभर में लोगों को सशक्त बनाने और बेहतर परिवहन सेवाएं देने के लिए लगातार प्रयास करता रहेगा। कंपनी का मानना है कि यह पहल न सिर्फ वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में मदद करेगी, बल्कि लोगों को अपने अधिकार का सही इस्तेमाल करने के लिए भी प्रोत्साहित करेगी।
कितने बजे से शुरू होगा मतदान?
दिल्ली विधानसभा के लिए आज 5 फरवरी को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आज जनता अपनी नई सरकार चुनेगी। इस बार का दिल्ली चुनाव तीन बड़ी पार्टियों के बीच है – आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस। 2025 के इस मुकाबले में सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव मैदान में हैं।