File Photo: BRS leader K T. Rama Rao
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के वरिष्ठ नेता के. टी. रामा राव ने कहा कि उनकी पार्टी किसी की ‘बी टीम’ नहीं बल्कि तेलंगाना के लोगों की ‘ए टीम’ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘बी टीम’ है, रामा राव ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनावों तक में भाजपा के साथ गठबंधन नहीं किया।
रामा राव ने कहा, ”बीआरएस, तेलंगाना के लोगों की ‘ए’ टीम है और किसी की ‘बी’ टीम नहीं है।” राज्य सरकार में कथित भ्रष्टाचार को लेकर विपक्षी दलों के आरोपों पर बीआरएस नेता ने सवाल किया कि केंद्र को कार्रवाई करने से किसने रोका है।
हैदराबाद में एक बैठक में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए रामा राव ने दावा किया कि स्थिर सरकार और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का सक्षम नेतृत्व ही कंपनियों के केरल, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र से तेलंगाना का रुख करने का कारण है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता होने पर औद्योगिक क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित होगा।
रामा राव ने यह भी कहा कि बीआरएस सरकार ने ऋण जुटाया और ऊर्जा, सिंचाई एवं स्वास्थ्य जैसे उत्पादक क्षेत्रों में निवेश किया है।