facebookmetapixel
MCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!

राहुल गांधी ने तेलंगाना के लोगों से सभी कमिटमेंट को पूरा करने का किया वादा

कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि वह बुजुर्गों, विधवाओं और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को 4,000 रुपये की पेंशन देगी।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:15 PM IST
रूस और यूक्रेन के बीच जंग रुकवा दी पर पेपर लीक नहीं रोक पा रहे… राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, 'If you can stop war, why not NEET paper leaks?' Rahul Gandhi asks PM Modi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के लोगों से की गई सभी कमिटमेंट को पूरा करने का वादा किया है, उन्होंने कहा कि वे इस वादे को उसी तरह निभाएंगे जिस तरह से उन्होंने तेलंगाना को राज्य बनाने के वादे को निभाया था। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उनकी पार्टी न केवल BRS के खिलाफ बल्कि भाजपा और AIMIM के खिलाफ भी कंपटीशन कर रही है।

उन्होंने इन तीनों पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा कि वे अलग होने का दिखावा करते हैं लेकिन अक्सर एक दूसरे का सहयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि BRS कृषि कानूनों, नोटबंदी, जीएसटी और राष्ट्रपति चुनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर संसद में लगातार भाजपा का समर्थन करता है।

राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ BRS पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि तेलंगाना का गठन मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए नहीं किया गया था। उन्होंने BRS को “भाजपा रिश्तेदार समिति” कहा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले साढ़े नौ सालों में गरीबों, छोटे व्यवसाय मालिकों, श्रमिकों और अल्पसंख्यकों में बहुत अधिक सुधार नहीं देखा गया है।

राहुल गांधी ने वादे करते हुए कहा कि जिन लोगों ने तेलंगाना के गठन में भूमिका निभाई, उन्हें 250 वर्ग फुट के इंदिराम्मा घर मिलेंगे। उन्होंने सभी बेघर व्यक्तियों को घर उपलब्ध कराने का भी वादा किया।

कांग्रेस पार्टी ने पहले इंदिराम्मा गृह योजना के माध्यम से 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया था। उन्होंने किसानों के लिए दो लाख रुपये की ऋण माफी का भी वादा किया और आश्वासन दिया कि सरकारी नौकरी की रिक्तियां एक साल के भीतर भरी जाएंगी।

कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि वह बुजुर्गों, विधवाओं और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को 4,000 रुपये की पेंशन देगी।

इन वादों के जवाब में बीजेपी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए उनके वादों को अवास्तविक और मनोरंजक बताया है। भाजपा प्रवक्ता एनवी सुभाष ने बताया कि कांग्रेस ने यह नहीं बताया है कि वे अपनी छह गारंटियों को कैसे फंड करेंगे, जिसके लिए अच्छा खासा पैसा चाहिए होगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे बड़े वादे करने से पहले, कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे इन कार्यक्रमों को फंड करने की क्या योजना बना रहे हैं, क्योंकि BRS पार्टी ने तेलंगाना को दीवालिया कर दिया है।

First Published - September 19, 2023 | 3:15 PM IST

संबंधित पोस्ट