facebookmetapixel
ITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरार

राहुल गांधी ने तेलंगाना के लोगों से सभी कमिटमेंट को पूरा करने का किया वादा

कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि वह बुजुर्गों, विधवाओं और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को 4,000 रुपये की पेंशन देगी।

Last Updated- September 19, 2023 | 3:15 PM IST
रूस और यूक्रेन के बीच जंग रुकवा दी पर पेपर लीक नहीं रोक पा रहे… राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, 'If you can stop war, why not NEET paper leaks?' Rahul Gandhi asks PM Modi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के लोगों से की गई सभी कमिटमेंट को पूरा करने का वादा किया है, उन्होंने कहा कि वे इस वादे को उसी तरह निभाएंगे जिस तरह से उन्होंने तेलंगाना को राज्य बनाने के वादे को निभाया था। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उनकी पार्टी न केवल BRS के खिलाफ बल्कि भाजपा और AIMIM के खिलाफ भी कंपटीशन कर रही है।

उन्होंने इन तीनों पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा कि वे अलग होने का दिखावा करते हैं लेकिन अक्सर एक दूसरे का सहयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि BRS कृषि कानूनों, नोटबंदी, जीएसटी और राष्ट्रपति चुनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर संसद में लगातार भाजपा का समर्थन करता है।

राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ BRS पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि तेलंगाना का गठन मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए नहीं किया गया था। उन्होंने BRS को “भाजपा रिश्तेदार समिति” कहा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले साढ़े नौ सालों में गरीबों, छोटे व्यवसाय मालिकों, श्रमिकों और अल्पसंख्यकों में बहुत अधिक सुधार नहीं देखा गया है।

राहुल गांधी ने वादे करते हुए कहा कि जिन लोगों ने तेलंगाना के गठन में भूमिका निभाई, उन्हें 250 वर्ग फुट के इंदिराम्मा घर मिलेंगे। उन्होंने सभी बेघर व्यक्तियों को घर उपलब्ध कराने का भी वादा किया।

कांग्रेस पार्टी ने पहले इंदिराम्मा गृह योजना के माध्यम से 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया था। उन्होंने किसानों के लिए दो लाख रुपये की ऋण माफी का भी वादा किया और आश्वासन दिया कि सरकारी नौकरी की रिक्तियां एक साल के भीतर भरी जाएंगी।

कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि वह बुजुर्गों, विधवाओं और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को 4,000 रुपये की पेंशन देगी।

इन वादों के जवाब में बीजेपी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए उनके वादों को अवास्तविक और मनोरंजक बताया है। भाजपा प्रवक्ता एनवी सुभाष ने बताया कि कांग्रेस ने यह नहीं बताया है कि वे अपनी छह गारंटियों को कैसे फंड करेंगे, जिसके लिए अच्छा खासा पैसा चाहिए होगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे बड़े वादे करने से पहले, कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे इन कार्यक्रमों को फंड करने की क्या योजना बना रहे हैं, क्योंकि BRS पार्टी ने तेलंगाना को दीवालिया कर दिया है।

First Published - September 19, 2023 | 3:15 PM IST

संबंधित पोस्ट