चुनाव

MP Elections: बीजेपी ने जारी की कैंडीडेट्स की दूसरी लिस्ट

गौर करने वाली बात है कि पहली लिस्ट में भी 39 उम्मीदवारों के ही नाम पार्टी ने घोषित किए थे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 25, 2023 | 9:46 PM IST

मध्यप्रदेश चुनावों के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दिलचस्प बात है कि उन्होंने दूसरी लिस्ट में भी 39 कैंडीडेट्स के नाम जारी किए हैं। इस लिस्ट में पार्टी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दी है। नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल, मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर वहीं निवास से फग्गन पटेल को टिकट दी गई है। गौर करने वाली बात है कि पहली लिस्ट में भी 39 उम्मीदवारों के ही नाम पार्टी ने घोषित किए थे।

छतरपुर की राजनगर सीट पर एक बार फिर से बीजेपी ने अरविन्द पटेरिया पर भरोसा जताया है। गौरतलब है कि 2018 चुनाव में अरविन्द कांग्रेस के विक्रम सिंह से बेहद कम अंतर से हारे थे।

प्रेस रिलीज में बताया गया है कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग जेपी नड्डा की अध्यक्षता में 13 सितंबर 2023 को हुई थी। इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

विचार विमर्श के बाद केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए 39 नामों के लिए अपनी स्वीकृति दी।

मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव दिसंबर के अंत तक हो सकते हैं। इस दौरान राज्य की 230 सीटों पर चुनाव होने हैं।

First Published : September 25, 2023 | 9:45 PM IST