facebookmetapixel
SBI YONO के यूजर्स पर मंडरा रहा ठगी का खतरा, सरकार ने दी चेतावनीBudget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदेंBudget 2026: AMFI ने रखीं 27 मांगें; टैक्स में राहत और डेट फंड के लिए ‘इंडेक्सेशन’ लाभ बहाल करने की मांग कीBudget 2026: टैक्स में कोई बड़ी कटौती नहीं होगी, पर सैलरीड क्लास को कुछ राहत मिलने की संभावनाBudget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?

Maharashtra Elections: संविधान सम्मान सम्मेलन से चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि झूठ की उम्र बहुत कम होती है। उनकी फर्जी कहानी खत्म हो चुकी है। अब वे फिर से एक नाटक करना चाहते हैं, जिसका कोई जवाब नहीं मिलेगा।

Last Updated- November 05, 2024 | 8:04 PM IST
Modi did not understand the Constitution: Rahul Gandhi मोदी ने संविधान को नहीं समझा: राहुल गांधी

Maharashtra Elections: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आरएसएस (RSS) के गढ़ नागपुर से महाराष्ट्र विधानसभा का चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे।

राहुल गांधी नागपुर में संविधान सम्मान सम्मेलन के जरिये भाजपा को घेरने की रणनीति तैयार की है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि संविधान पर उसका फर्जी विमर्श ध्वस्त हो गया है और कहा कि झूठ ज्यादा दिन नहीं टिकता।

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि झूठ की उम्र बहुत कम होती है। उनकी फर्जी कहानी खत्म हो चुकी है। अब वे फिर से एक नाटक करना चाहते हैं, जिसका कोई जवाब नहीं मिलेगा। लोग अच्छी तरह जानते हैं कि यह (प्रधानमंत्री) मोदी जी थे जिन्होंने जम्मू कश्मीर और पूरे भारत में संविधान को लागू करने का साहस दिखाया। कांग्रेस ने कभी जम्मू कश्मीर में संविधान को लागू नहीं होने दिया।

मुख्यमंत्री के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) वाली सत्तारूढ़ महायुति फिर से निर्वाचित होती है तो इसके घटक दल मिलकर यह तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा।

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो लोग राज्य से प्रेम करते हैं, वे विपक्षी महा विकास आघाडी के साथ हैं, जिसमें शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की राकांपा (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं। आगामी चुनाव राज्य से प्यार करने वालों और उससे नफरत करने वालों के बीच की लड़ाई है। ठाकरे ने दावा किया कि भाजपा की मदद करने वाले राज्य के दुश्मन हैं।

राहुल गांधी नागपुर में संविधान सम्मान सम्मेलन के बाद शाम पांच बजे मुंबई के बीकेसी में महाविकास आघाडी (एमवीए) की महाराष्ट्र स्वाभिमान सभा को संबोधित करेंगे। मुंबई में शरद पवार की मौजूदगी में बीकेसी में बैठक में उद्धव ठाकरे, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी कांग्रेस की गारंटी का ऐलान करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि पार्टी इस गारंटी को महाराष्ट्र के हर घर तक पहुंचाएगी और महागठबंधन के भ्रष्ट आचरण के बारे में जन जागरूकता पैदा करेगी। एकनाथ शिंदे-भाजपा-अजित पवार गठबंधन सरकार ने महाराष्ट्र का गौरव गुजरात के पास गिरवी रख दिया है और इसे वापस लाएंगे। साथ ही बीजेपी के फर्जी नैरेटिव का भी स्पष्ट जवाब दिया जाएगा।

First Published - November 5, 2024 | 8:04 PM IST

संबंधित पोस्ट