facebookmetapixel
भारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनी

लोक सभा चुनाव: हरियाणा में फिर सियासत गर्म, दुष्यंत चौटाला और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की शक्ति परीक्षण की मांग

चौटाला ने पत्र में कहा कि यदि कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो उनकी पार्टी समर्थन करेगी।

Last Updated- May 09, 2024 | 11:39 PM IST
Lok Sabha elections: Politics heats up again in Haryana, Dushyant Chautala and Bhupendra Singh Hooda demand floor test लोक सभा चुनाव: हरियाणा में फिर सियासत गर्म, दुष्यंत चौटाला और भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की शक्ति परीक्षण की मांग

हरियाणा में लोक सभा चुनाव के दौरान राजनीतिक उठा-पटक शुरू हो गई है। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला और विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य की नायब सिंह सैनी सरकार अल्पमत में आ गई है, इसलिए उसे फौरन इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने राज्यपाल से शक्ति परीक्षण कराने की मांग की है।

चौटाला ने पत्र में कहा कि यदि कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो उनकी पार्टी समर्थन करेगी। एक दिन पहले चौटाला ने कहा था कि यदि कांग्रेस नायब सरकार को हटाना चाहती है तो वह उसके साथ है। बीते मंगलवार को 3 निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान (दादरी), रणधीर सिंह गोलन (पुंडरी) और धर्मपाल गोंडर (निलोखेड़ी) ने सैनी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था।

चौटाला ने अपने पत्र में लिखा है, ‘राज्य की गंभीर स्थिति को देखते हुए यहां स्थायित्व लाने और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने की सख्त जरूरत है। मैं सम्मानपूर्वक आपसे अनुरोध करता हूं कि अपनी संवैधानिक शक्तियों का उपयोग करते हुए शक्ति परीक्षण कराने का आदेश दें, ताकि सुनिश्चित हो जाए कि सरकार के पास बहुमत है या नहीं।’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी शक्ति परीक्षण कराने की मांग करते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। कांग्रेस के पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद और मुख्य सचेतक बीबी बत्रा एवं पार्टी के अन्य नेताओं के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल 10 मई को राज्यपाल से मिलना चाहता है।

कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि हरियाणा में कांग्रेस के अधिकतर वरिष्ठ नेता इस समय सरकार बनाने के लिए इच्छुक नहीं हैं, क्योंकि अगले विधान सभा चुनाव में कुछ ही महीने का समय बचा है।

First Published - May 9, 2024 | 11:39 PM IST

संबंधित पोस्ट