facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

Lok sabha Elections Exit Poll: क्या इस बार दक्षिण भारत में बीजेपी हासिल कर पाएगी ज्यादा सीटें?

Lok sabha Elections Exit Poll: तमिलनाडु में भी बीजेपी 15 सीटें जीतने की कोशिश कर रही है, जो 2019 के मुकाबले एक बड़ा लक्ष्य है।

Last Updated- June 01, 2024 | 9:18 PM IST
Exit Poll Results: BJP alliance wins in both the states in exit poll एग्जिट पोल में दोनों राज्यों में भाजपा गठबंधन की जीत

सातों चरणों के लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद शुक्रवार को एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का इस चुनाव में दक्षिण और पश्चिम बंगाल में विस्तार पर खास जोर है, क्योंकि उसका लक्ष्य कुल 543 सीटों में से कम से कम 400 सीटें जीतने का है।

पार्टी कर्नाटक में 2019 की सफलता को दोहराने की उम्मीद कर रही है, जहां उसने 28 में से 25 सीटें जीती थीं। इसके अलावा, तमिलनाडु में भी बीजेपी 15 सीटें जीतने की कोशिश कर रही है, जो 2019 के मुकाबले एक बड़ा लक्ष्य है।

कर्नाटक के अलावा, तेलंगाना ही ऐसा दक्षिणी राज्य है जहां बीजेपी के पास वर्तमान में लोकसभा में चार सांसद हैं। तमिलनाडु की तरह, बीजेपी ने 2019 में केरल और आंध्र प्रदेश में कोई सीट नहीं जीती थी।

2024 के लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल दक्षिण भारत के बारे में क्या कहते हैं? यहां राज्यों के हिसाब से विवरण दिया गया है:




कर्नाटक:

बीजेपी ने 2019 में यहां 28 में से 25 सीटें जीती थीं और इस बार भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

केरल:

बीजेपी ने यहां कभी भी कोई राष्ट्रीय सीट नहीं जीती है। यह राज्य लेफ्ट पार्टियों का गढ़ है। प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में तिरुवनंतपुरम, वायनाड, कासरगोड, और कन्नूर शामिल हैं। यहां पर राहुल गांधी, शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, और बीजेपी नेता सी रघुनाथ जैसे दिग्गज उम्मीदवार मैदान में हैं।

तमिलनाडु:

बीजेपी ने 2019 में यहां कोई सीट नहीं जीती थी और इस बार भी चुनौतीपूर्ण स्थिति में है।

आंध्र प्रदेश:

यहां पर भी बीजेपी का 2019 में कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा था।

तेलंगाना:

बीजेपी के पास वर्तमान में चार सांसद हैं और यह राज्य पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है।

दक्षिण भारत में कुल 129 लोकसभा सीटें हैं, जो पार्टी के मनोबल को बढ़ा सकती हैं क्योंकि NDA केंद्र में तीसरे कार्यकाल में आने की कोशिश कर रही है। हालांकि, इस क्षेत्र में डीएमके, कांग्रेस, और वाईएसआरसीपी जैसी पार्टियों का दबदबा है, जो क्रमशः तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में मजबूत स्थिति में हैं। बीजेपी को अक्सर एक ‘उत्तर भारतीय पार्टी’ के रूप में देखा जाता है और इसे केरल में कभी कोई राष्ट्रीय सीट नहीं मिली है।

First Published - June 1, 2024 | 9:15 PM IST

संबंधित पोस्ट