facebookmetapixel
SBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ खुले, इन्फोसिस और जेबीएम ऑटो उछले50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिश

भ्रष्ट नेताओं को बचाना चाहती है TMC, इसलिए बंगाल में केंद्रीय एजेंसियों पर हमले: PM मोदी

PM मोदी ने यह भी दावा किया कि पश्चिम बंगाल में ‘टीएमसी का सिंडिकेट राज’ कायम है और पार्टी केवल अपने भ्रष्ट नेताओं को बचाने में रुचि रखती है।

Last Updated- April 07, 2024 | 10:13 PM IST
भ्रष्ट नेताओं को बचाना चाहती है TMC, इसलिए बंगाल में केंद्रीय एजेंसियों पर हमले: PM मोदी, TMC wants to save corrupt leaders, hence attacks on central agencies in Bengal: PM Modi

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार और हिंसा की खुली छूट चाहती है और यही वजह है कि ऐसे मामलों की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसियों को राज्य में हमलों का सामना करना पड़ता है। जलपाईगुड़ी में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी दावा किया कि पश्चिम बंगाल में ‘तृणमूल का सिंडिकेट राज’ कायम है और पार्टी केवल अपने भ्रष्ट नेताओं को बचाने में रुचि रखती है।

उन्होंने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस सरकार बंगाल में लूटपाट और आतंक के लिए खुली छूट चाहती है। तृणमूल कांग्रेस अपने जबरन वसूली करने वाले और भ्रष्ट नेताओं को बचाने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों के यहां आने पर उन पर हमले की साजिश रचती है।’ मोदी की यह टिप्पणी एक दिन पहले राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक टीम पर शनिवार को भीड़ द्वारा कथित तौर पर हमले के बाद आई है। यह घटना उस वक्त हुई थी, जब पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में 2022 के विस्फोट मामले में दो मुख्य संदिग्धों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया था।

मोदी ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस कानून और देश के संविधान की अवहेलना कर रही है।’ पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर इलाके में मनोब्रत जना और बलाई चरण मैती को गिरफ्तार करने गए एनआईए के दल पर कथित तौर पर भीड़ ने हमला कर दिया था। भूपतिनगर में दिसंबर 2022 में हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी। शहर की सत्र अदालत ने दोनों आरोपियों को जमानत देने से इनकार करते हुए उन्हें 10 अप्रैल तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया। एनआईए की टीम पर शनिवार को हुए हमले ने 5 जनवरी की याद ताजा कर दी, जब सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कथित अनियमितताओं के संबंध में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के घर पर तलाशी के दौरान उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में भीड़ ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम पर हमला कर दिया था।

मोदी ने उल्लेख किया कि राज्य में स्थिति ऐसी है कि विभिन्न मामलों में ‘अदालत को हस्तक्षेप करना पड़ता है।’ प्रधानमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर राज्य में गरीबों के लिए केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस केंद्रीय कोष को राज्य के गरीब लोगों तक नहीं पहुंचने दे रही है। वे पहले अपने खाते में केंद्रीय धन चाहते हैं। पूरे पश्चिम बंगाल में तृणमूल का सिंडिकेट राज चल रहा है। तृणमूल कांग्रेस सरकार गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही केंद्रीय योजनाओं पर रोक लगा रही है।’

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय ने बंगाल में भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं की 3,000 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। मोदी ने कहा कि यह पैसा उन लोगों को लौटाने के तरीकों पर सुझाव लिए जा रहे हैं, जिन्होंने ये पैसे दिए थे। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको गारंटी देता हूं कि भ्रष्ट नेताओं द्वारा लूटा गया धन गरीब लोगों को वापस दिया जाएगा, जिन्हें नौकरी पाने के लिए पैसे देने पड़े थे।’

मोदी ने आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन झूठ और धोखे की राजनीति करने में व्यस्त है। उन्होंने कहा, ‘मैं कह रहा हूं कि भ्रष्टाचार हटाओ। विपक्ष कह रहा है कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। मैं सुनिश्चित करूंगा कि भ्रष्टाचारियों को सजा मिले और गरीबों को न्याय मिले। 4 जून (जब लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे) के बाद भ्रष्टाचारियों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘तृणमूल, वाम दलों और कांग्रेस ने भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए ‘इंडी’ गठबंधन बनाया है।’ प्रधानमंत्री ‘इंडियन नैशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ को अक्सर ‘इंडी’ गठबंधन कहते रहे हैं। संदेशखालि की हाल की घटनाओं का उल्लेख करते हुए मोदी ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले के दोषियों को अपना शेष जीवन जेल में बिताना होगा। संदेशखालि में पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा महिलाओ के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था। उन्होंने कहा, ‘संदेशखालि में जो हुआ, उसे पूरे देश ने देखा। क्या आपको नहीं लगता कि संदेशखालि के दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए?’

मोदी ने 4 अप्रैल को कूचबिहार में एक रैली के दौरान कहा था कि संदेशखालि के दोषियों को अपना बाकी जीवन जेल में बिताना होगा।

First Published - April 7, 2024 | 6:46 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट