लोक सभा चुनाव में गुंटूर से तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा-TDP) के पेमासानी चंद्रशेखर इस चुनाव में अब तक सबसे धनी उम्मीदवार बन कर उभरे हैं। उन्होंने नामांकन के दौरान अपने परिवार की कुल संपत्ति 5,700 करोड़ रुपये घोषित की है।
इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ 716 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे ज्यादा मालदार प्रत्याशी समझे जा रहे थे।
पहले चरण के चुनाव के लिए एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के मुताबिक पी चंद्रशेखर की ज्यादातर संपदा चल संपत्ति वर्ग में गिनाई गई हैं। उनके पास अपनी पत्नी और बच्चों को मिलाकर लगभग 100 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।
उनकी प्रमुख संपत्तियों में अमेरिकी शेयर और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड हैं, जिनकी कीमत लगभग 2,400 करोड़ रुपये है। जिन अमेरिकी कंपनियों में चंद्रशेखर ने निवेश किया है,उनमें जेपी मॉर्गन, एमेजॉन, एनवीडिया, अल्फाबेट इंक, टेस्ला, मांडेलीज इंटरनैशनल, ऐपल, माइक्रोसॉफ्ट, कोकाकोला, एक्सॉन मोबाइल भी शामिल हैं।
अन्य संपत्तियों में उनके पास 6.1 करोड़ रुपये की पांच कारें भी हैं, जिनकी आज बाजार कीमत करोड़ों रुपये में है। इनमें दो मर्सिडीज बेंज, एक टेस्ला मॉडल एक्स, एक रोल्स रॉयस घोस्ट और एक टोयोटा फॉर्च्यूनर है।
लोक सभा चुनावों में घोषित संपत्ति के आधार पर वह पिछले दो दशकों में दूसरे सबसे धनी प्रत्याशी हैं। इससे पहले 2014 में कांग्रेस के टिकट पर बेंगलूरु साउथ से लोक सभा चुनाव लड़े इन्फोसिस के सह- संस्थापक नंदन नीलेकणि सबसे धनवान उम्मीदवार थे।
वर्ष 2004 के लोक सभा चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी कांग्रेस के टिकट पर मैसूर से मैदान में उतरे श्रीकांतदत्ता नरसिंहराज वाडियार थे। उस समय उन्होंने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में अपनी संपत्ति 1,500 करोड़ रुपये घोषित की थी।
वर्ष 2009 के लोक सभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी वीएम सिंह के पास सबसे अधिक संपत्ति थी। नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति की कीमत 632 करोड़ रुपये बताई थी। बिहार के पाटलिपुत्र से निर्दलीय रमेश कुमार शर्मा ने 2019 में 1,107 करोड़ रुपये की सबसे अधिक संपत्ति घोषित की थी।