प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान की मुरीद है। कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच के आपसी संबंधों से पर्दा अब उठ गया है, क्योंकि पड़ोसी देश के नेता ‘शहजादे’(कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर संकेत) के प्रधानमंत्री बनने के लिए दुआ कर रहे हैं। गुजरात में 7 मई को मतदान होगा।
दूसरी ओर, कर्नाटक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि जब जनता दल (सेक्युलर) हासन लोक सभा क्षेत्र से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन शोषण का टेप जारी हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में अपनी जनसभा रद्द कर दी।
उन्होंने आरोप लगाया कि रेवन्ना का यह कृत्य महज सेक्स स्कैंडल नहीं था, बल्कि व्यापक पैमाने पर किए गए बलात्कार का मामला है।
रायचूर में राहुल ने आरोप लगाए कि प्रधानमंत्री बड़े पैमाने पर दुष्कर्म के आरोपी रेवन्ना को गिरफ्तार करवा सकते थे, लेकिन इसके बजाय उसे देश से भाग जाने की अनुमति दी गई।
उन्होंने ये भी आरोप लगाए कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को रेवन्ना के देश छोड़ने की जानकारी थी। राहुल ने मांग की कि शाह के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज किया जाना चाहिए। कर्नाटक की 28 में से 14 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा।
गुजरात के जूनागढ़ और आणंद में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा लोक सभा चुनाव जीतने का लक्ष्य उनकी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नहीं, बल्कि उनके मिशन को अंजाम तक पहुंचाने के लिए है। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र से जुड़े अपने आरोपों को एक बार फिर दोहराया।
मोदी की पाकिस्तान के साथ कांग्रेस के तार जुड़े होने की टिप्पणी तब आई है जब एक दिन पहले पाकिस्तान में इमरान खान की कैबिनेट के एक पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राहुल गांधी से जुड़ा वीडियो साझा करते हुए उनकी तारीफ की।
मोदी ने कहा, ‘यहां कांग्रेस का अंत हो रहा है, इसलिए पाकिस्तान रो रहा है। आप सबको पता होगा कि पाकिस्तानी नेता कांग्रेस के लिए दुआ कर रहे हैं। पाकिस्तान ‘शहजादे’ को अगला प्रधानमंत्री बनाने के लिए उतावला है। यह हमारे लिए कोई हैरानी की बात नहीं है, क्योंकि हम पहले से ही जानते हैं कि कांग्रेस पाकिस्तान की मुरीद है।’
वर्ष 2017 के दिसंबर में गुजरात विधान सभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के आवास पर हुई एक बैठक में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त के शामिल होने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मौजूद थे। सिंह ने बाद में झूठे आरोपों की बात पर मोदी से माफी मांगने की मांग तक की थी।
शिवमोगा और रायचूर की रैलियों में राहुल गांधी ने कहा कि यदि शाह को रेवन्ना के बारे में जानकारी थी तब प्रधानमंत्री भी इस बारे में जानते होंगे।
राहुल ने आरोप लगाए, ‘मोदी उसका (प्रज्ज्वल) बचाव क्यों कर रहे हैं, वह उसे क्यों बढ़ावा दे रहे हैं और वह उसके लिए वोट क्यों मांग रहे हैं? सारी एजेंसियां, सीबीआई, सीमा शुल्क विभाग, आप्रवासन और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) उनके साथ हैं।
प्रधानमंत्री भी इसके बारे में जानते हैं और वह प्रज्वल को एक सेकेंड में गिरफ्तार करवा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और उसे देश से बाहर भागने का मौका दिया।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी ने रेवन्ना के साथ मंच साझा किया और उसे अपना समर्थन दिया।