लोकसभा चुनाव

लोक सभा चुनाव के पहले चरण के दिन PM मोदी ने किया रैलियों को संबोधित, कहा- यह देश के भविष्य का चुनाव

प्रधानमंत्री लोक सभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान आरंभ होने पर खासतौर से युवा और पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट करने का आह्वान किया।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 19, 2024 | 11:04 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है, जिसमें जनता का एक-एक वोट भारत के भाग्य को सुनिश्चित करेगा। लोक सभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दिन प्रधानमंत्री ने देश में कई जगह रैलियों को संबोधित किया।

अमरोहा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा गांव, गरीब के लिए बड़े दृष्टिकोण और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है, लेकिन विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के लोगों की सारी शक्ति गांव, देहात को पिछड़ा बनाने में लगती है।

उन्होंने कहा कि इस मानसिकता का सबसे बड़ा नुकसान अमरोहा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों को उठाना पड़ा है। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने अमरोहा के रहने वाले क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी की तारीफ की और कहा कि क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शमी ने जो कमाल किया वो पूरी दुनिया ने देखा है। खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें अर्जुन पुरस्कार दिया है और योगी सरकार यहां के युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रही है।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें सामाजिक न्याय के नाम पर अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग को सिर्फ धोखा ही देती रही हैं, जबकि वह ज्योतिबा फुले, बाबा साहब का सपना पूरा करने की दिशा में काम रहे हैं ।

यहां प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि फिल्म ‘दो शहजादों की जोड़ी’ की शूटिंग चल रही है, लेकिन उनकी फिल्म पहले ही रिजेक्ट (नकारी जा चुकी) हो चुकी है। प्रधानमंत्री लोक सभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान आरंभ होने पर शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर खासतौर से युवा और पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट करने का आह्वान किया।

महाराष्ट्र के वर्धा में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी जानती है कि वह लोक सभा चुनाव नहीं जीत सकती, इसलिए इस पार्टी के ‘युवराज’ धमकी दे रहे हैं कि देश में आग लग जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में महात्मा गांधी के ‘विकसित भारत’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण के लिए मतदान होगा।

First Published : April 19, 2024 | 11:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)