facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

लोकसभा में 500 पार हुई करोड़पति सांसदों की संख्या, ज्यादातर ग्रेजुएशन पास

इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने वाली कुल 797 महिलाओं में से 10 फीसदी से भी कम यानी 74 महिलाएं ही जीत दर्ज कर सकीं।

Last Updated- June 06, 2024 | 5:53 PM IST
संसद में इस सप्ताह पेश होंगे तीन विधेयक Three bills will be presented in Parliament this week

Crorepati MPs: इस बार लोक सभा में पहुंचे हर 10 में से 9 सांसद के पास 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के आंकड़े दर्शाते हैं कि करोड़पति सांसदों की हिस्सेदारी 93 फीसदी हो गई है। यह पिछले चुनावों में 88 फीसदी थी। साल 2009 में करीब 58 फीसदी सांसद करोड़पति थे।

साल 2014 के 14.7 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार विजेताओं के पास औसत 46.3 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति है। बदलते समय के साथ प्रत्याशियों की औसत संपत्ति में भी इजाफा हुआ है। यह साल 2024 में 6.23 करोड़ रुपये है, जो साल 2019 में 4.14 करोड़ रुपये थी। उससे पहले साल 2014 में 4.92 करोड़ रुपये और साल 2009 में 1.11 करोड़ रुपये थी।

साल 2009 में सबसे अमीर प्रत्याशी वीएम सिंह थे, जिनके पास 632 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति थी। साल 2014 के चुनावों में आईटी सेवा कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के सह-संस्थापक नंदन नीलकेणी सबसे अमीर प्रत्याशियों में से एक थे। नीलकेणी के पास 7,710 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति थी। साल 2019 के लोक सभा चुनावों में रमेश शर्मा सबसे अमीर प्रत्याशी थे, जिनके पास कुल 1,108 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति थी। इस साल 5,705 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति के साथ डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानि सबसे धनाढ्य प्रत्याशी हैं।

PRS लेजिस्लेटिव रिसर्च के आंकड़ों से पता चलता है कि सभी सांसदों में से 52 फीसदी सांसदों की उम्र 55 वर्ष से अधिक है। 58 विजेता ऐसे हैं जिनकी आयु 40 साल या उससे कम है।

बिहार के समस्तीपुर से शाम्भवी, उत्तर प्रदेश के कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज और उत्तर प्रदेश के ही मछलीशहर से प्रिया सरोज अब तक के सबसे उम्र के संसद सदस्य हैं। तीन अनुसूचित जाति से हैं और आरक्षित सीट से संसद पहुंचे हैं। तमिलनाडु के श्रीपेरूम्बुदूर सीट से टीआर बालू सबसे ज्यादा उम्र के सांसद बने हैं।

PRS लेजिस्लेटिव रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक, इस बार निर्वाचित सदस्यों में कॉलेज तक की पढ़ाई करने वाले अधिक है। साल 2024 में 78 फीसदी सांसद स्नातक हैं। यह साल 2019 में 72 फीसदी था। हालांकि, यह साल 2009 के 79 फीसदी से कम है।

पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के आंकड़े यह भी बताते हैं कि भारत की 18वीं लोकसभा में पिछली लोकसभा की तुलना में अधिक पुरुष हैं। इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने वाली कुल 797 महिलाओं में से 10 फीसदी से भी कम यानी 74 महिलाएं ही जीत दर्ज कर सकीं। इसका मतलब है कि यह पिछले चुनाव की तुलना में कम संख्या है। महिला आरक्षण विधेयक के तहत लोक सभा और राज्य विधान सभाओं में महिलाओं के लिए आरक्षित सभी सीटों में से 33 फीसदी के लक्ष्य से महिलाओं का प्रतिनिधित्व कम है।

First Published - June 6, 2024 | 5:53 PM IST

संबंधित पोस्ट