facebookmetapixel
स्वदेशी ताकत को पंख! HAL ने तेजस Mk1A के लिए 113 इंजन डील पर किए साइन, वायुसेना को मिलेगा बड़ा बूस्टMultibagger Stock: एक साल में 5 गुना रिटर्न, अब 1:1 बोनस शेयर का तोहफा; जानिए क्या करती है ये कंपनीक्या आपका भी गलत ट्रैफिक चालान कट गया है? ऐसे ऑनलाइन कर सकते हैं चैलेंजअक्टूबर में शाकाहारी थाली 17% और नॉन-वेज थाली 12% सस्ती, आलू-प्याज-टमाटर के दाम गिरेBajaj Auto Q2 Results: मुनाफा 53% बढ़कर ₹2,122 करोड़ पर पहुंचा, रिकॉर्ड स्पेयर पार्ट्स बिक्री से बढ़ा ग्रोथ₹200 से कम वाला ये शेयर उड़ान भरने को तैयार, Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगSwiggy जुटाएगी ₹10 हजार करोड़: QIP- प्राइवेट ऑफरिंग से होगी फंडिंग, जेप्टो से टक्कर के बीच बड़ा कदमसरकारी कर्मचारी दें ध्यान! अगर UPS अपना रहे हैं तो VRS को लेकर क्या है नियम? जानें सबकुछMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीदों पर भारी FII बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी 1% फिसले; निवेशकों के ₹4.74 लाख करोड़ डूबेक्या आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने जा रहे हैं? करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी!

लोक सभा चुनाव 2024: पांचवे चरण का मतदान जारी, महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर पड़ रहे वोट

लोेक सभा चुनाव के पांचवे चरण में भाग्य आजमा रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भारती पवार और कपिल पाटिल शामिल हैं।

Last Updated- May 20, 2024 | 8:56 AM IST
Lok Sabha Election 2024: 62.31 percent voting till 5 pm in the fourth phase; Bengal on top Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग; बंगाल टॉप पर

Lok Sabha Election 5th Phase: आम चुनाव के पांचवें चरण में मुंबई की छह लोकसभा सीट सहित महाराष्ट्र की 13 सीट के लिए मतदान सोमवार सुबह शुरू हो गया। यह राज्य में चुनाव का आखिरी चरण है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 24,553 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे समाप्त होगा। मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई दक्षिण, ठाणे, कल्याण, भिवंडी, पालघर, नासिक, डिंडोरी और धुले लोकसभा क्षेत्र से 264 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि कुल 2.46 करोड़ मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण में भाग्य आजमा रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भारती पवार और कपिल पाटिल शामिल हैं। इनके अलावा वकील उज्ज्वल निकम भी पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में हैं।

Also Read: Lok Sabha election 2024 Phase 5: मुंबई में आज पड़ रहे वोट, मुंबईकर की प्राथमिकता बुनियादी ढांचा

शिवसेना के श्रीकांत शिंदे और कांग्रेस की मुंबई इकाई की प्रमुख वर्षा गायकवाड़ भी चुनाव मैदान में हैं। राज्य में अंतिम दौर के मतदान में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महाविकास आघाडी गठबंधन के बीच है।

महायुति गठबंधन में शिवसेना, भाजपा और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं जबकि महाविकास आघाडी गठबंधन में शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी), कांग्रेस और राकांपा-शरदचंद्र पवार शामिल हैं।

अंतिम दौर में जिन 13 सीट पर मतदान हो रहा है, उनमें मुंबई, ठाणे और पालघर की 10 सीट आती हैं, जिसे मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। कुल 2,46,69,544 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 1,31,38,526 पुरुष, 1,15,28,278 महिलाएं और 2,740 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

First Published - May 20, 2024 | 8:48 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट