लोकसभा चुनाव

लोक सभा चुनाव 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने संभाला मोर्चा, पेश की ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’

आप नेताओं के अनुसार उन्होंने आप विधायकों के साथ भी बैठकें की और 51 दिनों तक उनके जेल में रहने के दौरान पार्टी को एकजुट रखने एवं उनके साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद दिया।

Published by
अर्चिस मोहन   
Last Updated- May 12, 2024 | 10:28 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद से धुआंधार चुनाव प्रचार में जुटे हैं। उन्होंने जेल से निकलने के 48 घंटे के भीतर दो प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इनमें शनिवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री की उम्र को लेकर सीधा हमला बोला, जिसमें भाजपा नेता स्पष्टीकरण देने को मजबूर हो गए कि 75 की उम्र पार करने पर भी प्रधानमंत्री मोदी राजनीति में रहेंगे और राजग को बहुमत मिला तो वही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

इसके बाद रविवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने चुनाव में जाने के लिए 10 गारंटी का ऐलान किया। इस तरह गारंटी घोषित कर उनका प्रयास स्वयं को विपक्षी गठबंधन के प्रमुख केंद्र बिंदु के रूप में पेश करने का रहा।

पिछले दो दिनों में केजरीवाल ने दिल्ली में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए रोड शो में भी हिस्सा लिया। आप नेताओं के अनुसार उन्होंने आप विधायकों के साथ भी बैठकें की और 51 दिनों तक उनके जेल में रहने के दौरान पार्टी को एकजुट रखने एवं उनके साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद दिया।

इसके अलावा उन्होंने अपने वकील अभिषेक मनु सिंघवी से भी मुलाकात की। अब वह ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल क्षेत्रीय दलों के बुलावे पर प्रचार अभियान में शामिल होने लखनऊ, जमशेदपुर और मुंबई भी जाएंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल ‘मोदी की 24 गारंटी’ और कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल प्रमुख पांच क्षेत्रों में प्रत्येक के लिए 5 न्याय या राहुल गांधी की 5 गारंटी के मुकाबले ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ पेश की हैं।

केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने अपनी गारंटी के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों से चर्चा नहीं की है। सत्ता में आने पर मैं इन गारंटी को पूरा कराने के लिए उन पर दबाव बनाऊंगा।’

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नैशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कषगम समेत कई अन्य दल शामिल हैं। लोक सभा चुनाव में इस गठबंधन का सीधा मुकाबला भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से है।

‘केजरीवाल की गारंटी’ को विस्तार से सामने रखते हुए उन्होंने कहा कि चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं तथा हर साल युवाओं के लिए दो करोड़ नौकरियां सृजित करना इसका हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने पंजाब और दिल्ली में चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की व्यवस्था पर काम किया है। हम पूरे देश में यह कर सकते हैं। देश में सरकारी स्कूलों की स्थिति खराब है। हम देशभर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराएंगे।’

मुख्यमंत्री ने अग्निवीर योजना बंद करने का भी वादा किया और कहा कि किसानों को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार उनकी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) उपलब्ध कराएंगे।

उन्होंने कहा, ‘राष्ट्र सर्वोपरि हमारी गारंटी है। चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा जमा लिया और हम इसे उनके कब्जे से मुक्त कराएंगे।’

केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का भी वादा किया। खास बात यह कि जब केजरीवाल दिल्ली में अपनी चुनावी गारंटी पेश कर रहे थे, उस समय गृह मंत्री अमित शाह रायबरेली में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी से पांच सवाल पूछ रहे थे। राहुल वायनाड के साथ-साथ रायबरेली से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

जेल से बाहर आने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने भाजपा को अपना उत्तराधिकारी तय करने की चुनौती दी। इसके लिए उन्होंने कई नेताओं का उदाहरण देते हुए कहा कि सितंबर में प्रधानमंत्री मोदी 75 वर्ष के हो जाएंगे और इतनी उम्र में भाजपा में नेता रिटायर हो जाते हैं। ऐसे में पार्टी बताए कि उसकी ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा लोक सभा चुनाव के दो महीने बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुख्यमंत्री का पद छीन लेगी।

केजरीवाल के इन आरोपों पर फौरन ही गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई शीर्ष नेताओं ने स्पष्टीकरण देने शुरू कर दिए कि पार्टी संविधान में 75 वर्ष की उम्र में रिटायर होने का कोई प्रावधान नहीं है। शाह ने कहा कि मोदी ही अगले चुनाव यानी 2029 तक देश के प्रधानमंत्री रहेंगे।

आप के एक नेता ने बताया कि केजरीवाल का उद्देश्य अगले 21 दिन के भीतर 2024 के चुनाव का एजेंडा निर्धारित करना है। केजरीवाल ने एक रोड शो में कहा कि यदि लोग 25 मई को ‘आप’ को चुनते हैं, तो उन्हें दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा।

First Published : May 12, 2024 | 10:28 PM IST