facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Lok Sabha Election Results 2024: जनता की नजर में उद्धव सेना असली शिवसेना, कांग्रेस सबसे बड़ी खिलाड़ी

Lok Sabha Elections Results: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि देश की जनता द्वारा दिया गया जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास दर्शाने वाला है।

Last Updated- June 04, 2024 | 11:36 PM IST
In Maharashtra, Uddhav Sena will contest elections on 21, Congress 17 and NCP (Pawar) 10 Lok Sabha seats महाराष्ट्र में उद्धव सेना 21, कांग्रेस 17 और राकांपा (पवार) 10 लोकसभा सीटों पर लड़ेंगी चुनाव
Representative Image

Lok Sabha Elections Results 2024, Maharashtra: उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्य महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों के परिणामों ने महायुति (राजग) की हालत खराब कर दी, वहीं इंडिया गठबंधन के लिए यह चुनाव अच्छे साबित हुए हैं। राज्य में कांग्रेस सबसे बड़ी खिलाड़ी बनकर उभरी है। साल 2019 में एनडीए ने राज्य की कुल 48 सीटों में 41 सीटों जीत हासिल की थी जबकि इस बार 17 सीटें मिलती नजर आ रही है वहीं महाविकास आघाडी (एमवीए) को 30 सीटों पर कब्जा करता नजर आ रहा है।

इंडिया गठबंधन 30 सीटों पर परचम फहरा

रहा है। महाराष्ट्र की 48 सीटों में भाजपा के अगुवाई वाले महायुति को करारा झटका लगा है। महायुति के खाते में सिर्फ 17 सीटें आती दिख रही है जबकि महाविकास आघाड़ी को राज्य में 30 सीटें मिली हैं। एक सीट पर निर्दलीय विशाल पाटिल जीते हैं।

सात बजे तक के परिणामों के अनुसार भाजपा-10, शिवसेना-6 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को सिर्फ 1 सीट मिली है। तो वहीं महाविकास आघाडी में कांग्रेस-13, शिवसेना (ठाकरे गुट)-10 और शरद पवार को सात सीटों पर जीत मिली है। साल 2019 में महाराष्ट्र में एनडीए ने कुल 41 सीटें जीती थीं, जिसमें भाजपा ने अकेले 23 सीटों पर परचम लहराया था। वहीं शिवसेना को 18 सीटों पर जीत मिली थी। ये वो शिवसेना थी, जिसके मुखिया उद्धव ठाकरे हुआ करते थे। इस बार भाजपा दहाई अंक भी छूती नजर नहीं आ रही है। भाजपा 9 सीटों पर सिमटती दिख रही है।

लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद शरद पवार ने कहा कि देश का चित्र बदला है। अब आगे महाराष्ट्र की अहम भूमिका, संघर्षपूर्ण लड़ाई में लोगों के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं। इसके चलते परिवर्तन निकल आया। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान विपक्ष को बड़ी संख्या में वोट मिले। इससे परिवर्तन हुआ। बारामती के लोगों ने योग्य निर्णय लिया।

शिवसेना ( यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि अयोध्या, फैजाबाद में भाजपा हार गई। देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को नकारा है, उन्हें फेयरवेल दिया है, 2024 में भाजपा को बहुमत नहीं मिला है।

राहुल गांधी का नेतृत्व और राज्यों का प्रदर्शन, चाहे ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, अखिलेश यादव , तेजस्वी, सभी ने जी जान से मेहनत की और मोदी-शाह के अहंकार को खत्म किया। मैं दावे के साथ कहता हूं, मोदी सरकार नहीं बन रही है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि देश की जनता द्वारा दिया गया जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास दर्शाने वाला है। ‘एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं । एनडीए का घटक दल होने के नाते शिवसेना हमेशा साथ है। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति पथ पर अग्रसर रहा है । अगले पांच वर्ष भी यह रफ़्तार कायम रहेगी, मैं ऐसा विश्वास व्यक्त करता हूं।

First Published - June 4, 2024 | 8:30 PM IST

संबंधित पोस्ट