facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

Lok Sabha Election Results 2024: JD(S) के एच डी कुमारस्वामी ने जीता चुनाव, भतीजे प्रज्जवल रेवन्ना चल रहे पीछे

कांग्रेस उम्मीदवार राधाकृष्ण भी गुलबर्ग लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने 27205 वोटों से भाजपा के उमेश जी जाधव को मात दी।

Last Updated- June 04, 2024 | 4:43 PM IST
Lok Sabha Election Results 2024: JD(S)'s HD Kumaraswamy wins the election, nephew Prajwal Revanna trailing Lok Sabha Election Results 2024: JD(S) के एच डी कुमारस्वामी ने जीता चुनाव, भतीजे प्रज्जवल रेवन्ना चल रहे पीछे

Lok Sabha Election Results, Karnataka: लोकसभा चुनाव के परिणाम अब करीब-करीब मिलने ही लगे हैं। भाजपा की अगुवाई वाले NDA के घटक दल जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा के बेटे एच डी कुमारस्वामी 2,84,620 वोटों से चुनाव जीत गए हैं।

कर्नाटक की मांड्या लोकसभा सीट से कुमारस्वामी ने कांग्रेस के वेकटरमन गौड़ा (स्टार चंद्रू) को मात दी। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, कुमारस्वामी के अलावा JD(S) के एक एम मल्लेश बाबू (M. Mallesh Babu) ने भी कोलार लोकसभा सीट से चुनाव जीत लिया है। मल्लेश बाबू ने कांग्रेस के के वी गौतम को 71,388 मतों से मात दी।

बता दें कि हाल ही में सेक्स स्कैंडल के आरोपी और हासन सीट से सांसद प्रज्जवल रेवन्ना अभी कांग्रेस के श्रेयस पटेल से 43738 मतों से पीछे चल रहे हैं। गौरतलब है कि 23 अप्रैल को उनके 200 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो का खुलासा होने के बाद जर्मनी भाग गए थे। बाद में SIT ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया और इंटरपोल ने उनकी तलाशी शुरू की। 31 मई को जर्मनी से लौट कर आए रेवन्ना ने SIT के सामने सरेंडर किया। अभी वे 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में हैं।

कुल 8 प्रत्याशियों ने अबतक जीता चुनाव

खबर लिखे जाने तक कर्नाटक राज्य की कुल 8 लोकसभा सीटों से अलग-अलग पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल कर ली थी। भाजपा के गोविंद मकथप्पा करजोल ने चित्रदुर्ग सीट से कांग्रेस के बी एन चंद्रप्पा को मात दी। करजोल 48121 मतों से विजयी रहे। भाजपा के वी. सोमन्ना ने टुमकुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एस.पी. मुद्दाहनुमेगौड़ा को 175594 मतों से हराया।

इनके अलावा, कैप्टन ब्रिजेश चौटा ने दक्षिण कन्नड़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पद्मराज.आर.पुजारी को 149208 वोटों से, बी वाई राघवेंद्र ने शिमोगा सीट से कांग्रेस की गीता शिवकुमार को 243715 वोटों से और बसवराज बोम्मई ने हावेरी लोकसभा सीट कांग्रेस के आनंदस्वामि गाड्डदॅवरमठ को 43513 मतों से हराया।

कांग्रेस उम्मीदवार राधाकृष्ण भी गुलबर्ग लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने 27205 वोटों से भाजपा के उमेश जी जाधव को मात दी। कर्नाटक की कुल 28 लोकसभा सीटों में से 20 पर मतगणना अभी जारी है।

First Published - June 4, 2024 | 4:43 PM IST

संबंधित पोस्ट