facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

Lok Sabha Election Results 2024: JD(S) के एच डी कुमारस्वामी ने जीता चुनाव, भतीजे प्रज्जवल रेवन्ना चल रहे पीछे

कांग्रेस उम्मीदवार राधाकृष्ण भी गुलबर्ग लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने 27205 वोटों से भाजपा के उमेश जी जाधव को मात दी।

Last Updated- June 04, 2024 | 4:43 PM IST
Lok Sabha Election Results 2024: JD(S)'s HD Kumaraswamy wins the election, nephew Prajwal Revanna trailing Lok Sabha Election Results 2024: JD(S) के एच डी कुमारस्वामी ने जीता चुनाव, भतीजे प्रज्जवल रेवन्ना चल रहे पीछे

Lok Sabha Election Results, Karnataka: लोकसभा चुनाव के परिणाम अब करीब-करीब मिलने ही लगे हैं। भाजपा की अगुवाई वाले NDA के घटक दल जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा के बेटे एच डी कुमारस्वामी 2,84,620 वोटों से चुनाव जीत गए हैं।

कर्नाटक की मांड्या लोकसभा सीट से कुमारस्वामी ने कांग्रेस के वेकटरमन गौड़ा (स्टार चंद्रू) को मात दी। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, कुमारस्वामी के अलावा JD(S) के एक एम मल्लेश बाबू (M. Mallesh Babu) ने भी कोलार लोकसभा सीट से चुनाव जीत लिया है। मल्लेश बाबू ने कांग्रेस के के वी गौतम को 71,388 मतों से मात दी।

बता दें कि हाल ही में सेक्स स्कैंडल के आरोपी और हासन सीट से सांसद प्रज्जवल रेवन्ना अभी कांग्रेस के श्रेयस पटेल से 43738 मतों से पीछे चल रहे हैं। गौरतलब है कि 23 अप्रैल को उनके 200 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो का खुलासा होने के बाद जर्मनी भाग गए थे। बाद में SIT ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया और इंटरपोल ने उनकी तलाशी शुरू की। 31 मई को जर्मनी से लौट कर आए रेवन्ना ने SIT के सामने सरेंडर किया। अभी वे 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में हैं।

कुल 8 प्रत्याशियों ने अबतक जीता चुनाव

खबर लिखे जाने तक कर्नाटक राज्य की कुल 8 लोकसभा सीटों से अलग-अलग पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल कर ली थी। भाजपा के गोविंद मकथप्पा करजोल ने चित्रदुर्ग सीट से कांग्रेस के बी एन चंद्रप्पा को मात दी। करजोल 48121 मतों से विजयी रहे। भाजपा के वी. सोमन्ना ने टुमकुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एस.पी. मुद्दाहनुमेगौड़ा को 175594 मतों से हराया।

इनके अलावा, कैप्टन ब्रिजेश चौटा ने दक्षिण कन्नड़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पद्मराज.आर.पुजारी को 149208 वोटों से, बी वाई राघवेंद्र ने शिमोगा सीट से कांग्रेस की गीता शिवकुमार को 243715 वोटों से और बसवराज बोम्मई ने हावेरी लोकसभा सीट कांग्रेस के आनंदस्वामि गाड्डदॅवरमठ को 43513 मतों से हराया।

कांग्रेस उम्मीदवार राधाकृष्ण भी गुलबर्ग लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने 27205 वोटों से भाजपा के उमेश जी जाधव को मात दी। कर्नाटक की कुल 28 लोकसभा सीटों में से 20 पर मतगणना अभी जारी है।

First Published - June 4, 2024 | 4:43 PM IST

संबंधित पोस्ट