facebookmetapixel
अब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?मेहली मिस्त्री होंगे टाटा ट्रस्ट्स से बाहर, तीन ट्रस्टी ने दोबारा नियुक्ति के खिलाफ डाला वोटAI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPO

Lok Sabha Election Results 2024: रुपया, बॉन्ड में गिरावट; मतगणना का शुरुआती रुझान एग्जिट पोल की उम्मीदों पर खरा नहीं

विदेशी मुद्रा बाजार सहभागियों ने कहा कि अगर NDA 400 से ज्यादा सीटें हासिल करता है तो रुपया 83 प्रति डॉलर के पार तेजी से बढ़ सकता है।

Last Updated- June 04, 2024 | 12:06 PM IST
Rupee vs Dollar

Rupee vs. Dollar: मंगलवार यानी 4 जून को आम चुनाव की मतगणना के दौरान शुरुआती कारोबार में रुपये में गिरावट आई और बॉन्ड यील्ड (bond yields) में बढ़ोतरी हुई। ऐसा इसलिए देखने को मिल रहा है क्योंकि मतगणना के शुरुआती रुझानों के बाद विपक्षी गठबंधन (INDIA) ने सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को चुनौती देने के लिए एग्जिट पोल को खारिज कर दिया।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) 229 सीटों पर आगे चल रही है। लोकसभा चुनाव के लिए कुल 543 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, लेकिन आज 542 सीटों के ही परिणाम घोषित किए जाएंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं। भारतीय चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भारत का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस पार्टी 102 सीटों पर आगे चल रही है।

83.25 रुपये प्रति डॉलर पर खुला रुपया

रुपया 83.15 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 83.25 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। सुबह 10.45 बजे यह ग्रीनबैक के मुकाबले 83.34 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

सरकारी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी

शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क 10-वर्षीय सरकारी बॉन्ड (10-year government bond ) पर यील्ड 6.94 प्रतिशत के पिछले बंद के मुकाबले बढ़कर 7 प्रतिशत हो गई।

एक प्राइवेट बैंक के डीलर ने कहा, ‘NDA द्वारा एग्जिट पोल की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने पर यह शुरुआती प्रतिक्रिया है। बाजार को मजबूत शुरुआत की उम्मीद थी।’

400 का आंकड़ा पार करने पर बढ़ सकती है रुपये की कीमत

कई एग्जिट पोल में भाजपा को लोकसभा में 365 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। विदेशी मुद्रा बाजार सहभागियों ने कहा कि अगर NDA 400 से ज्यादा सीटें हासिल करता है तो रुपया 83 प्रति डॉलर के पार तेजी से बढ़ सकता है।

वीकेंड में एग्जिट पोल में NDA की निर्णायक जीत की भविष्यवाणी के बाद सोमवार को रुपया और बॉन्ड मजबूत हुए। सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.96 रुपये तक पहुंच गया था, जो 15 दिसंबर, 2023 के बाद सबसे ज्यादा इंट्राडे बढ़त थी।

क्या बॉन्ड बाजार पर पड़ेगा लोकसभा चुनाव के नतीजों का असर

बॉन्ड बाजार प्रतिभागियों ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सीटों की संख्या से बाजार पर असर नहीं पड़ना चाहिए। महीने के दौरान उधार लेने की संख्या में कमी की उम्मीद से व्यापारियों के बीच पॉजिटिव सेंटिमेंट बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा, जेपी मॉर्गन (JP Morgan ) बॉन्ड इंडेक्स में शामिल होने के कारण विदेशी प्रवाह से यील्ड पर और असर पड़ने की उम्मीद है।

सितंबर 2023 में, जेपी मॉर्गन ने घोषणा की थी कि वह अपने व्यापक रूप से ट्रैक किए गए GBI-EM में RBI द्वारा फुली एक्सेसिबल रूट (FAR) के तहत जारी किए गए सरकारी कागजात को शामिल करेगा। शामिल करने की प्रक्रिया 28 जून से शुरू होगी और 10 महीने की अवधि में चरणबद्ध होगी, 31 मार्च, 2025 तक हर महीने 1 प्रतिशत वेटेड शामिल होगा। भारतीय बॉन्ड में चीन के समान 10 प्रतिशत वेट होगा।

First Published - June 4, 2024 | 12:06 PM IST

संबंधित पोस्ट