दिल्ली की मंत्री आतिशी ने आज यानी 22 फरवरी को मीडिया से बातचीत में दावा किया कि अगर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं को INDIA गठबंधन में शामिल न होने की धमकी मिल रही है।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं को मैसेज दिया जा रहा है जिसमें उन्हें विपक्ष का इंडिया गुट (INDIA गठबंधन) छोड़ने की धमकी दी गई है।
अतिशी ने कहा कि ये संदेश उन रिपोर्टों के बाद मिले हैं जिनमें दावा किया गया है कि आप और कांग्रेस के बीच सीट-बंटवारे समझौते की घोषणा जल्द ही किसी भी समय की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आप-कांग्रेस के बीच गठबंधन का ऐलान एक-दो दिन में दोनों पार्टियों की नेताओं की तरफ से आधिकारिक तौर पर किया जा सकता है।
अतिशी ने कहा कि अगर उनकी पार्टी AAP इंडिया ब्लॉक नहीं छोड़ती है तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अगले दो दिनों में CrPC (दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 41A के तहत केंद्रीय जांच एजेंसी CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) की तरफ से नोटिस जारी कर दिया जाएगा और फिर उन्हें CBI और ED (प्रवर्तन निदेशालय) दोनों गिरफ्तार कर लेगी।
आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने दावा किया कि अगर पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर समझौता करती है तो अगले तीन से चार दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अतिशी ने दावा किया, ‘जब से ‘AAP’ और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा अंतिम चरण में पहुंचने की खबरें आ रही हैं, बुधवार शाम से ही ‘AAP’ नेताओं को संदेश मिल रहे हैं कि यदि ‘AAP’ ने कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर समझौता किया तो केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’
उन्होंने कहा कि मैसेंजर्स की तरफ से यह भी बताया गया कि केजरीवाल को जेल से बाहर रखने का सिर्फ एक तरीका है और वह है-‘आप’ द्वारा विपक्षी ‘INDIA’ गठबंधन को छोड़ना है।
गौरतलब है कि मुश्किल से दो महीने के भीतर ही देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर सबी पार्टियां कमर कस रही हैं। कांग्रेस कोके साथ जहां उत्तर प्रदेश में सपा ने 17 सीटें साझा करने का ऐलान किया वहीं बिहार में भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेजस्वी यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाए दिखे। ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि बिहार में भी कांग्रेस को ठीक-ठाक सीट मिल सकती है।
ऐसे में जहां दिल्ली की बात आती है तो मी,डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आप-कांग्रेस की सीट शेयरिंग में कांग्रेस को 3 सीटें ऑफर की जा सकती है। कुल 7 लोकसभा सीटों पर आप 4 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।