Lok Sabha Elections: वर्ष 2024 में 3 चरणों के मतदान के बाद वोट प्रतिशत (Voting Percentage) 2019 के लोक सभा चुनाव के मुकाबले कम दर्ज किया गया है। मतदान करने के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग (Central Election Commission) और राज्य निर्वाचन आयोग सिविल सोसायटी, स्टार्टअप, व्यापार संघों समेत अन्य संगठनों की मदद ले रहे हैं।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कहा कि पहले चरण में वोट प्रतिशत 66.14 प्रतिशत तथा दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत रहा। अब तक के मतदाता भागीदारी के मामले में यह इतिहास में सबसे अच्छे चुनावों में एक है, लेकिन यह अभी भी 2019 के चुनाव में पहले दो चरणों में हुए मतदान से कम है। चाहे बेंगलूरू हो या गाजियाबाद और नोएडा हो या अन्य कोई शहर चुनाव को लेकर शहरी मतदाताओं की बेरुखी अधिक चिंता का विषय है।
उत्तर प्रदेश मे पिछले दो चरणों के मतदान की ही तर्ज पर ही तीसरे चरण में मतदाताओं में उदासीनता दिखी। शहरी क्षेत्रों में मतदान की प्रतिशत कम रहा है वहीं ग्रामीण व अर्ध शहरी इलाकों ने कुछ भरपाई जरूर की है।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 10 लोक सभा सीटों पर तीसरे चरण में हुए मतदान में शाम पांच बजे तक महज 55.13 फीसदी वोट ही डाले गए हैं। इनमें भी आगरा, बदांयू और बरेली जैसे शहरों में तो मतदान में काफी कमी देखी गई है।
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम पांच बजे तक आगरा 51.53 फीसदी, आंवला में 54.73, बदायूं 52.77, बरेली में 54.21 फीसदी तो फतेहपुर सीकरी में 54.93 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं फिरोजाबाद में 56.27 फीसदी, हाथरस में 53.54, मैनपुरी में 55.88 और संभल में 61.10 फीसदी मतदान हुआ है।
राज्य चुनाव आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक, संगीत शो आयोजित करने के साथ-साथ सिविल सोसायटी को भी अपने अभियान में शामिल किया। कश्मीर में 2019 के चुनाव में अलगाववादियों द्वारा बहिष्कार करने के आह्वान के बाद तीन सीटों के लिए हुए चुनाव में मतदान प्रतिशत बहुत कम रहा था।
इस बार आयोग ने चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए 2 मई को श्रीनगर के लाल चौक पर पोलो व्यू मार्केट में जश्न-ए-जुगलबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया।
राज्य चुनाव आयोग ने पहली बार वोट डालने वाली महिलाओं के लिए हिना आर्ट और रंगोली प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए। कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। यही नहीं, मतदान केंद्रों पर लोगों को अच्छा महसूस कराने के लिए सेल्फी पाइंट बनाए गए। यही नहीं, गुलमर्ग के अफारवत स्लोप में इगलू के भीतर मॉक पोलिंग बूथ बनाया गया और राफ्टर प्लेकार्ड लेकर चल रहे थे जिन पर लोगों से मतदान करने की अपील की गई।
मध्य प्रदेश के भोपाल और ग्वालियर में जहां मंगलवार को वोट डाले गए और इंदौर में जहां 13 मई को मतदान होगा, बस संचालकों ने ऐलान किया है कि वोट डालने वाले लोग तीन दिन तक बसों में मुफ्त सफर कर सकते हैं।
मतदान केंद्रों पर टी-शर्ट और कैप के लिए लकी ड्रा की व्यवस्था भी की गई। यही नहीं, भोपाल में मंगलवार को मतदान करने वाले लोगों को हीरे की अंगूठी, फ्रीज, टीवी और वाशिंग मशीन जैसे कीमती उपहार जीतने का मौका दिया गया।
इंदौर में व्यापार संघों ने वोट डालने वालों के लिए पोहा और जलेबी की पार्टी रखी जबकि पैथोलॉजी लैब ने उंगली पर मतदान वाली इंक दिखाने पर जांच फीस में छूट का ऑफर दिया।
कर्नाटक में जहां मंगलवार को 14 सीटों पर चुनाव हुआ, निर्वाचन आयोग ने ‘पांच सखी बूथ’ बनाए, जिन्हें गुलाबी रंग की सामग्री से सजाया गया और यहां केवल महिला मतदान अधिकारी ही तैनात की गईं। यहीं नहीं, पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए भी गो ग्रीन बूथ बनाए गए थे।
एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक में भी कई जगह दुकानों और रेस्तरां में ऐसे लोगों के लिए छूट के ऑफर रखे गए थे, जो वोट डालने का निशान दिखा सकते थे। हुबली में तो वोट डालने वालों के लिए शराब की दुकान पर 8 मई को 3 प्रतिशत की छूट का ऐलान किया गया। मालूम हो कि मतदान के दिन शराब की दुकानें बंद रहीं।
महाराष्ट्र के जलगांव जिले में प्रशासन ने ऐसे गांवों और सोसायटी का नाम कांस्य रंग में बोर्ड पर लिखने का फैसला किया जहां 76-85 प्रतिशत तक मतदान दर्ज किया जाएगा। यहां 13 मई को वोट पड़ेंगे। जिन क्षेत्रों में और भी अच्छा मतदान रहेगा, उन जगहों का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखने की बात कही गई है। बीएसएनएल, जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने भी संदेश और वाइस कॉल भेजकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने में अपनी भूमिका निभाई।
निर्वाचन आयोग ने वोट डालने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आईपीएल मैचों के दौरान स्टेडियम में संदेश देने के लिए दस टीमों के खिलाडि़यों की आवाज में मैसेज रिकॉर्ड किए। इसके लिए बीसीसीआई के साथ करार किया गया था।
इसके अलावा फेसबुक वोटिंग अलर्ट भेज रहा है। निर्वाचन आयोग ने बैंक, एटीएम, डाक घर और देश भर में 16,000 पेट्रोल पंपों पर जागरूकता डिस्प्ले बोर्ड लगवाए। यही नहीं, फ्लाइट की सीट पॉकेट में मतदाता मार्गदर्शिका रखी गई।
देश के 10 बड़े हवाई अड्डों पर मतदाताओं को मतदान का महत्त्व समझाने के लिए सेल्फी पाइंट बनाए गए । सिनेमा घरों में मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए संदेश जारी किए गए और अमूल तथा मदर डेयरी ने अपने दूध के पैकेट पर वोट डालने की अपील संबंधी संदेश छापा। स्पोटिफाई ने एक चुनाव प्लेलिस्ट लोगों के समख रखी, जबकि रेपिडो ने मतदाताओं को मुफ्त सफर कराने का वादा किया।