facebookmetapixel
इस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में लोगों की ये गलतियां पड़ीं भारी, रिफंड अटका और मिला नोटिसजापान की MUFG श्रीराम फाइनेंस में 20% खरीदेगी हिस्सेदारी, ₹39,618 करोड़ का निवेशस्मार्टफोन चमके, कपड़ा डूबा- भारत के निर्यात की अंदरूनी कहानी₹546 करोड़ जब्ती पर बड़ा मोड़, अवधूत साठे की याचिका पर SAT में 9 जनवरी को सुनवाईकम रिस्क में नियमित आमदनी? कैसे चुनें बेहतर फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंडIPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लानइंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ICICI Pru AMC, ब्रोकरेज ने दिए ₹3,000 से ज्यादा के टारगेटहाइप टूटी, हकीकत सामने आई! 2025 के IPO बाजार की कड़वी सच्चाइयांICICI Prudential AMC की दमदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 20% का लिस्टिंग गेन

लोक सभा चुनाव में वोट डालने के लिए हाउसिंग सोसायटी में बनें पोलिंग बूथ, BJP ने की निर्वाचन आयोग से मांग

अपने ज्ञापन में भाजपा ने निर्वाचन आयोग के 25 सितंबर के इसी दिशानिर्देश की ओर इशारा करते हुए इस पर अमल करने की मांग उठाई है।

Last Updated- March 04, 2024 | 10:06 AM IST
Lok Sabha Elections 2024: Sixth phase of voting today, 58 seats will be contested लोक सभा चुनाव 2024: छठें चरण का मतदानआज, 58 सीटों पर होगी जोर आजमाइश

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग से मांग की है कि आगामी लोक सभा चुनाव में वोट डालने के लिए शहरी क्षेत्रों की हाउसिंग सोसायटियों और रिहायशी हाईराइज इमारतों में पोलिग बूथ की व्यवस्था की जाए।

बीते साल 25 सितंबर को आयोग ने अपने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए थे कि वे ऐसे ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों, रिहायशी हाईराइज भवनों की पहचान करें जहां स्कूल, सामुदायिक भवन और सामान्य सुविधा क्षेत्र हों, ताकि वहां मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ स्थापित किए जा सकें।

अपने ज्ञापन में भाजपा ने निर्वाचन आयोग के 25 सितंबर के इसी दिशानिर्देश की ओर इशारा करते हुए इस पर अमल करने की मांग उठाई है।

भाजपा नेताओं ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग के इस कदम का स्वागत किया था लेकिन ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों और ऊंची इमारतों में पोलिंग बूथ कहां स्थापित किए गए हैं, इसका पता अभी नहीं चला है। ज्ञापन पर चार भाजपा नेताओं ने हस्ताक्षर किए हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और मनसुख मांडविया भी शामिल हैं।

इन नेताओं ने कहा कि ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों और ऊंची इमारतों में पोलिंग बूथ की व्यवस्था किए जाने से मतदान प्रतिशत पर सीधा असर पड़ेगा और लोग वोट डालने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

भाजपा ने मांग की है कि चुनाव आयोग राज्यों और जिलों में अपने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे कि ऐसे पोलिंग बूथों के बारे में लोगों को बताएं। हमें उम्मीद है आयोग ऐसे बूथ स्थापित करेगा।

निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए भाजपा ने मतदाताओं की जांच के लिए दोहरी व्यवस्था करने की मांग भी की है।

First Published - February 28, 2024 | 11:28 PM IST

संबंधित पोस्ट