facebookmetapixel
अक्टूबर में GST की आमदनी ₹1.96 ट्रिलियन, त्योहारों ने बढ़ाई बिक्री लेकिन ग्रोथ धीमीत्योहारों ने बढ़ाई UPI की रफ्तार, अक्टूबर में रोजाना हुए 668 मिलियन ट्रांजैक्शनHUL पर ₹1,987 करोड़ का टैक्स झटका, कंपनी करेगी अपीलSrikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के मंदिर में भगदड़, 10 लोगों की मौत; PM Modi ने की ₹2 लाख मुआवजे की घोषणाCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा हो

Punjab Lok Sabha Elections: 1 जून को होने वाले मतदान के लिए 70 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात

Punjab Lok Sabha Elections: राज्य की 13 लोकसभा सीट पर मतदान शनिवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

Last Updated- May 31, 2024 | 5:09 PM IST
LS Polls: Preps for last phase voting
LS Polls: Preps for last phase voting

पंजाब की 13 लोकसभा सीट पर एक जून को होने वाले मतदान के मद्देनजर केंद्रीय बलों के जवानों सहित करीब 70 हजार सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने यहां शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य में मतदान के लिए 1.20 लाख चुनाव कर्मियों को तैनात किया गया है। राज्य की 13 लोकसभा सीट पर मतदान शनिवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कुल 2,14,61,739 मतदाता हैं, जिनमें 1,12,86,726 पुरुष, 1,01,74,240 महिलाएं और 773 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि पंजाब में 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं की कुल संख्या के मुकाबले इस बार सात लाख अधिक मतदाता मतदान करेंगे। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ नोडल अधिकारी और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी एम.एफ फारूकी भी मौजूद थे।

अधिकारी ने बताया कि 5,38,715 मतदाता 18 से 19 साल के आयु वर्ग के हैं, जो पहली बार मतदान करने के लिए पात्र हैं। उन्होंने कहा कि एक जून को होने वाले चुनाव के लिए 70 फीसदी से ज्यादा मतदान का लक्ष्य रखा गया है।

पंजाब में 2019 लोकसभा चुनाव में 65.96 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो राष्ट्रीय औसत से कम था। उन्होंने मतदान के मद्देनजर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती को लेकर कहा कि राज्य पुलिस बल, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और होमगार्ड सहित लगभग 70 हजार सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल 24,451 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और इनमें से 5,694 की पहचान संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में की गयी है।

अधिकारी ने बताया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, छाया के लिए तिरपाल, छबील (मीठा पानी) और मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर बिजली, फर्नीचर, रैंप और शौचालय सहित जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। राज्य में 85 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान की सुविधा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 12,843 मतदाता पहले ही इस सुविधा का लाभ उठाकर मतदान कर चुके हैं उन्होंने कहा कि राज्य में 85 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 1.90 लाख मतदाता और 1.50 लाख दिव्यांग मतदाता हैं।

First Published - May 31, 2024 | 5:09 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट