facebookmetapixel
Year Ender 2025: ट्रंप की सनक, ग्लोबल संकट और युगांतकारी बदलावों का सालहायर इंडिया में 49% हिस्सेदारी लेंगी भारती एंटरप्राइजेज और वारबर्ग पिंकस, स्थानीय उत्पादन और इनोवेशन को मिलेगी रफ्तारटॉप 1,000 में 60% शेयरों में नुकसान, निवेशकों ने आईपीओ और सोने की ओर रुख कियाDFCCIL और IRFC ने वर्ल्ड बैंक लोन रिफाइनेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए, सरकार को ₹2,700 करोड़ की बचत की उम्मीदYear Ender 2025: आईपीओ बाजार के लिए 2025 दमदार, आगे भी तेजी के आसारबीमारी के लक्षणों से पहले ही स्वास्थ्य जांच पर जोर, महत्त्वपूर्ण बदलाव के दौर से गुजर रहा भारत का डायग्नोस्टिक्स बाजारहाइपरस्केल डेटा सेंटर के टैक्स दर्जे पर सरकार से स्पष्टता की मांग, आईटीसी और मूल्यह्रास नियमों में बदलाव की सिफारिशकोहरे और सर्दी की चुनौतियों के बीच इंडिगो ने संभाला मोर्चा, कहा- उड़ानों में व्यवधान नहीं होने देंगेओला की गिरती बिक्री के बावजूद रफ्तार में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार, 2025 में रजिस्ट्रेशन 13.1 लाख तक पहुंचने का अनुमानदूरसंचार विभाग का प्रस्ताव: BSNL के 23,000 नए बेस स्टेशन बनेंगे, निजी कंपनियों से मुकाबले की तैयारी

केसीआर ने बीआरएस उम्मीदवार पर हमले के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया

बीआरएस उम्मीदवार प्रभाकर रेड्डी पर 38 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार को सिद्दीपेट जिले में चुनाव प्रचार के दौरान चाकू से हमला कर दिया था।

Last Updated- October 31, 2023 | 8:19 PM IST
KCR

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने सिद्दीपेट जिले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) उम्मीदवार के. प्रभाकर रेड्डी पर चाकू से हुए हमले के लिए मंगलवार को कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया।

दुब्बक विधानसभा क्षेत्र से बीआरएस उम्मीदवार प्रभाकर रेड्डी पर 38 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार को सिद्दीपेट जिले में चुनाव प्रचार के दौरान चाकू से हमला कर दिया था।

राव ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, “कल, कांग्रेस के दुर्मारगुलु (दुष्ट लोगों) ने हमारी पार्टी के उम्मीदवार पर चाकू से हमला किया। भगवान की कृपा से वह जीवित हैं। हम उन्हें अस्पताल ले जाकर और आपातकालीन स्थिति में उनका इलाज करके उनकी जान बचा सके।’’

रेड्डी मेडक क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं। इस हमले में उनके पेट में चोट लगी और उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी सर्जरी की। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। केसीआर ने कहा कि उनकी पार्टी या सरकार ने पिछले दस सालों में लोगों का केवल भला ही किया है और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।

राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में राव ने कहा कि तेलंगाना पिछले दस वर्षों के दौरान किसी भी कानून और व्यवस्था की समस्या के बिना प्रगति कर रहा है।

First Published - October 31, 2023 | 8:19 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट