facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Jharkhand elections: कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान; सीमाओं पर चौकसी बढ़ी

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी की है। पर्दा या घूंघट में वोट डालने आने वाली महिलाओं के लिए खास व्यवस्था की गई है।

Last Updated- November 12, 2024 | 10:52 PM IST
Lok Sabha elections: Fifth phase voting underway; 15.35 percent votes were cast in West Bengal, what is the condition of Bihar and Jharkhand? लोक सभा चुनाव: पांचवे चरण का मतदान जारी; पश्चिम बंगाल में 15.35 प्रतिशत पड़े वोट, बिहार, झारखंड का क्या हाल

Jharkhand elections: झारखंड में विधान सभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान बुधवार को होगा। राज्यभर और सीमाओं पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राज्य की 81 में से 43 सीटों पर पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, उनके बेटे, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, बन्ना गुप्ता, सरयू राय, रामदास सोरेन, रघुवर दास की बहू पूर्णिमा और मंगल कालिंदी जैसे दिग्गज मुकाबले में हैं।

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी की है। पर्दा या घूंघट में वोट डालने आने वाली महिलाओं के लिए खास व्यवस्था की गई है। बुजुर्गों और दिव्यांगों की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया है। झारखंड के साथ ही 10 राज्यों की 31 विधान सभा सीटों पर उपचुनाव होगा।

केरल की वायनाड लोक सभा सीट पर भी वोट डाले जाएंगे। हाई प्रोफाइल वायनाड सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ रही हैं। यह राहुल गांधी के सीट छोड़ने से खाली हुई है। कांग्रेस नीत ‘इंडिया’ गठबंधन और भाजपा नीत राजग गठबंधन मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी जोर-आजमाइश कर रहे हैं।

राजग में सबसे बड़ी पार्टी ने 43 में से 36 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। सुदेश मेहतो की पार्टी आजसू 4 सीटों पर लड़ रही है। नीतीश कुमार की जदयू दो तथा चिराग पासवान की लोजपा (पासवान) इस चरण में 1 सीट पर मुकाबले में है। दूसरी ओर, पहले चरण में इंडिया गठबंधन में सबसे बड़े दल के रूप में झामुमो ने 23 तो कांग्रेस ने 17 सीट पर प्रत्याशी खड़े किए हैं। राष्ट्रीय जनता दल पांच सीट पर लड़ रही है। इसके अलावा राज्य में कई छोटे दल भी मुकाबले को दिलचस्प बनाने के लिए ताल ठोक रहे हैं।

ओडिशा पुलिस ने झारखंड से सटे अपने जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। ओडिशा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी-कानून व्यवस्था) संजय कुमार ने बताया कि झारखंड से सटे मयूरभंज, क्योंझर और सुंदरगढ़ जिलों की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। राज्य में अवांछित लोगों और सामग्रियों का प्रवेश रोकने के लिए जांच चौकियां स्थापित की गई हैं और चौबीसों घंटे सशस्त्र कर्मियों को तैनात किया गया है।

पहले चरण में जिन 43 सीट पर वोट पड़ेंगे, उनमें चाईबासा, कोडरमा, बरकट्ठा, जगन्नाथपुर, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, ईचागढ़, चतरा, बहरागोड़ा, तोरपा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, सरायकेला, मझगांव, सिसई, गुमला, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर आदि शामिल हैं। राज्य में अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 28 सीट आरक्षित हैं। इनमें से 19 सीट पर पहले चरण में बुधवार को वोट डाले जाएंगे।

First Published - November 12, 2024 | 10:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट