facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

चुनाव आयोग ने मतदाता जागरूकता अभियान के लिए बैंक और डाक विभाग के साथ हाथ मिलाया!

Lok Sabha Elections 2024: डाक विभाग एक विशेष रद्दीकरण टिकट जारी करेगा जो लोगों को उनके मतदान अधिकारों के बारे में जागरूक करेगा।

Last Updated- February 26, 2024 | 4:41 PM IST
ECI- भारतीय निर्वाचन आयोग

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने आगामी लोकसभा चुनावों से पहले मतदाता आउटरीच और जागरूकता प्रयासों को बढ़ाने के लिए सोमवार को भारतीय बैंक संघ (IBA) और डाक विभाग (DoP) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

भारत निर्वाचन आयोग ने कहा कि बैंक और डाकघर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लोगों को मुफ्त में मतदान के बारे में शिक्षित करने में मदद करेंगे। वे अपने नेटवर्क का उपयोग नागरिकों को उनके मतदान अधिकारों और पंजीकरण और मतदान करने के तरीके के बारे में सिखाने के लिए करेंगे।

सदस्य और उनके साझेदार अपनी वेबसाइटों पर मतदाता शिक्षा संदेश डालेंगे, जिससे आगंतुकों को मतदान के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

ग्राहकों तक पहुंचने के लिए मतदाता शिक्षा संदेश महत्वपूर्ण ऑफिस लोकेशन पर पोस्टर, बैनर और संकेतों पर दिखाए जाएंगे।

ECI के अनुसार, सभी बैंक और डाकघर शाखाएं अपने कर्मचारियों और ग्राहकों से मतदान के बारे में बात करने के लिए फोरम बनाएंगे।

डाक विभाग पोस्ट आर्टिकल पर एक विशेष रद्दीकरण टिकट (मतदाता शिक्षा संदेश लिखा हुआ) जारी करेगा। यह टिकट लोगों को उनके चुनावी अधिकारों के बारे में जागरूक करने और उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए होगा। चुनाव आयोग को चिंता है कि 2019 के चुनाव में 91 करोड़ मतदाताओं में से 30 करोड़ ने वोट नहीं दिया। वे इस बार 67.4% वोटिंग दर में सुधार करना चाहते हैं।

दोनों संगठन चुनावी प्रक्रिया में एक सूचित और सक्रिय भूमिका को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं।

First Published - February 26, 2024 | 4:41 PM IST

संबंधित पोस्ट