facebookmetapixel
Adani Power Share: एक हफ्ते में 8% चढ़ा शेयर, MP सरकार से फिर मिला ऑर्डर; ₹21000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनीपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगा

चुनाव आयोग ने मतदाता जागरूकता अभियान के लिए बैंक और डाक विभाग के साथ हाथ मिलाया!

Lok Sabha Elections 2024: डाक विभाग एक विशेष रद्दीकरण टिकट जारी करेगा जो लोगों को उनके मतदान अधिकारों के बारे में जागरूक करेगा।

Last Updated- February 26, 2024 | 4:41 PM IST
ECI- भारतीय निर्वाचन आयोग

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने आगामी लोकसभा चुनावों से पहले मतदाता आउटरीच और जागरूकता प्रयासों को बढ़ाने के लिए सोमवार को भारतीय बैंक संघ (IBA) और डाक विभाग (DoP) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

भारत निर्वाचन आयोग ने कहा कि बैंक और डाकघर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लोगों को मुफ्त में मतदान के बारे में शिक्षित करने में मदद करेंगे। वे अपने नेटवर्क का उपयोग नागरिकों को उनके मतदान अधिकारों और पंजीकरण और मतदान करने के तरीके के बारे में सिखाने के लिए करेंगे।

सदस्य और उनके साझेदार अपनी वेबसाइटों पर मतदाता शिक्षा संदेश डालेंगे, जिससे आगंतुकों को मतदान के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

ग्राहकों तक पहुंचने के लिए मतदाता शिक्षा संदेश महत्वपूर्ण ऑफिस लोकेशन पर पोस्टर, बैनर और संकेतों पर दिखाए जाएंगे।

ECI के अनुसार, सभी बैंक और डाकघर शाखाएं अपने कर्मचारियों और ग्राहकों से मतदान के बारे में बात करने के लिए फोरम बनाएंगे।

डाक विभाग पोस्ट आर्टिकल पर एक विशेष रद्दीकरण टिकट (मतदाता शिक्षा संदेश लिखा हुआ) जारी करेगा। यह टिकट लोगों को उनके चुनावी अधिकारों के बारे में जागरूक करने और उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए होगा। चुनाव आयोग को चिंता है कि 2019 के चुनाव में 91 करोड़ मतदाताओं में से 30 करोड़ ने वोट नहीं दिया। वे इस बार 67.4% वोटिंग दर में सुधार करना चाहते हैं।

दोनों संगठन चुनावी प्रक्रिया में एक सूचित और सक्रिय भूमिका को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं।

First Published - February 26, 2024 | 4:41 PM IST

संबंधित पोस्ट