facebookmetapixel
Editorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौतीस्लैब और रेट कट के बाद, जीएसटी में सुधार की अब आगे की राहइक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुना

बीजेपी सरकार के कारण छत्तीसगढ़ अब अपने विकास के लिए जाना जाता है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की आलोचना की और उन पर विकास पर ध्यान केंद्रित नहीं करने, बल्कि खोखली बातें करने  का आरोप लगाया।

Last Updated- September 14, 2023 | 7:47 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया और कहा कि अतीत में, राज्य मुख्य रूप से नक्सली हमलों और हिंसा के लिए जाना जाता था। हालांकि, भाजपा सरकार के प्रयासों से छत्तीसगढ़ अब अपने विकास कार्यों के लिए पहचान बना रहा है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के विकास में सहयोग के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की आलोचना की और उन पर विकास पर ध्यान केंद्रित नहीं करने, बल्कि खोखली बातें करने  का आरोप लगाया। उन्होंने राज्य में भ्रष्टाचार के मुद्दों पर भी प्रकाश डाला, विशेष रूप से गोबर खरीद से संबंधित भ्रष्टाचार का उल्लेख किया। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधनों का उपयोग भ्रष्ट उद्देश्यों के लिए कर रही है और झूठा प्रचार और व्यापक भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की पहचान है।

प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि राज्य में कांग्रेस पार्टी ने गरीबों के उत्थान का वादा किया था। उन्होंने कहा, ‘अगर कांग्रेस ने अपना वादा पूरा किया होता तो आज मुझे इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती।’ उन्होंने गरीबों को सशक्त बनाने की अपनी कमिटमेंट पर भी प्रकाश डाला और कहा कि उनके प्रयासों के परिणाम अब देखे जा सकते हैं, केवल पांच सालों में 135.5 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। पीएम मोदी ने इस उपलब्धि का श्रेय बीजेपी सरकार द्वारा गरीबों के हित के लिए शुरू की गई योजनाओं को दिया।

इसके अतिरिक्त, पीएम मोदी ने विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया और राज्य के नौ जिलों में “क्रिटिकल केयर ब्लॉक” की आधारशिला रखी, जिसमें दुर्ग, कोंडागांव, राजनांदगांव, गरियाबंद, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर और रायगढ़ शामिल हैं।

First Published - September 14, 2023 | 7:47 PM IST

संबंधित पोस्ट