facebookmetapixel
रूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचारDollar vs Rupee: आयातकों की लगातार डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी

कांग्रेस ने लगाया आरोप, मध्य प्रदेश में भाजपा के 18 साल में 250 से अधिक घोटाले

मध्य प्रदेश को भाजपा सरकार ने कर्ज के सागर में धकेल दिया: कांग्रेस

Last Updated- October 30, 2023 | 7:46 PM IST
BJP and Congress

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा के 18 साल के शासनकाल में 250 से अधिक घोटाले हुए हैं और समाज का कोई भी वर्ग इससे नहीं बच पाया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश को कर्ज के सागर में धकेल दिया है और राज्य में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे पर 40,000 रुपये का कर्ज है।

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ करोड़ों रुपये के प्रवेश और भर्ती घोटाले, व्यापमं सहित 250 से अधिक घोटालों ने युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। पटवारी भर्ती (घोटाला), स्कूल ड्रेस (खरीद) में 43 लाख बच्चों से जुड़ी अनियमितताएं और भाजपा के 18 साल के शासन में मप्र में 50,000 फर्जी विवाह सामने आए हैं। किसी भी क्षेत्र को नहीं बख्शा गया है।”

उन्होंने दावा किया, ‘‘ 2023-24 के बजट में राज्य का कर्ज और अन्य देनदारियां बढ़कर 4,22,009.37 करोड़ रुपये हो गई हैं। इसका मतलब है कि मप्र का प्रति व्यक्ति ऋण लगभग 40,000 रुपये है और ऋण की वृद्धि दर राज्य की राजस्व प्राप्तियों की वृद्धि दर से अधिक है।”

उन्होंने कहा, “मप्र के लोग कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के गठन की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि वह सर्वांगीण विकास लाएंगे और निवेश भी लाएंगे।” मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

First Published - October 30, 2023 | 7:46 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट