छत्तीसगढ़ चुनाव

छत्तीसगढ़: घोषणापत्र में किसानों को लुभाने में लगी भाजपा, वादों में भूमिहीन खेतिहर को 10 हजार सालाना भी शामिल

अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सत्ता में आने पर सरकार भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को ‘दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना’ के तहत 10 हजार रुपये सालाना देगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 03, 2023 | 11:07 PM IST

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को घोषणापत्र जारी किया, जिसमें राज्य के किसानों से 3‍,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने, महिलाओं को प्रति वर्ष 12 हजार रुपये एवं 500 रुपये में रसोई गैस सिलिंडर देने का वादा किया गया है। इसके अलावा भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 10 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे।

भाजपा ने अगले दो वर्ष में एक लाख युवाओं को रोजगार देने तथा राज्य के गरीबों को अयोध्या में रामलला का दर्शन कराने का भी वादा किया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प पत्र को ‘छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी 2023’ नाम दिया गया है।

घोषणापत्र जारी करते हुए शाह ने कहा, ‘चुनावी घोषणापत्र सिर्फ घोषणापत्र नहीं बल्कि हमारे लिए एक ‘संकल्प पत्र’ है।’ उन्होंने कहा, ‘अपने संकल्प को पूरा करते हुए हमने (भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने) छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना (2000 में) की थी।’

शाह ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ भाजपा शासन के 15 वर्षों (2003-2018) के दौरान बीमारू (पिछड़े) राज्य से एक अच्छे राज्य में बदल गया था। अब मैं आपको भाजपा की ओर से आश्वस्त करता हूं कि हम अगले पांच वर्षों में इसे एक विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ काम करेंगे।’

गृह मंत्री ने कहा, ‘राज्य में ‘कृषक उन्नति योजना’ की शुरुआत की जाएगी, जिसके अंतर्गत किसानों से 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीद की जाएगी।’

उन्होंने कहा, ‘राज्य में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत विवाहित महिलाओं को प्रति वर्ष 12 हजार रुपये दिए जाएंगे। राज्य में दो वर्ष के भीतर एक लाख खाली पदों पर भर्ती की जाएगी और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लंबित 18 लाख घरों का निर्माण पूरा करने के लिए धन राशि का आवंटन किया जाएगा।’

गृह मंत्री ने कहा, ‘राज्य के हर घर में नल से साफ जल पहुंचाया जाएगा। राज्य में तेंदूपत्ता संग्राहकों से 5,500 प्रति मानक बोरे की दर से तेंदूपत्ते की खरीद होगी। इसके अलावा संग्राहकों को 4,500 रुपए तक बोनस भी दिया जाएगा।’

शाह ने कहा, ‘राज्य में भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने पर सरकार भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को ‘दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना’ के तहत 10 हजार रुपये सालाना देगी।

First Published : November 3, 2023 | 11:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)