facebookmetapixel
Groww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसा

BRS, कांग्रेस हैदराबाद मुक्ति के इतिहास को दफनाने की कर रहे कोशिश: तेलंगाना भाजपा

तेलंगाना में इस साल होने वाले चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं।

Last Updated- September 13, 2023 | 5:33 PM IST
Delhi election results 2025 LIVE updates: In initial trends, BJP crossed the majority mark, took lead on 36 seats

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (BRS) पर हैदराबाद की मुक्ति के इतिहास को छिपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। डेक्कन क्रॉनिकल (DC) की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने उल्लेख किया कि ये दोनों पार्टियां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) से प्रभावित हैं।

बीजेपी नेता के मुताबिक, BRS और कांग्रेस AIMIM के प्रभाव में हैं, यही कारण है कि वे 17 सितंबर को उस दिन के रूप में स्वीकार नहीं करते हैं जब हैदराबाद निज़ामों के शासन से मुक्त हुआ था।

किशन रेड्डी ने कांग्रेस और BRS पर कई सालों तक सच्चाई छुपाने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर, 1948 को सरदार वल्लभभाई पटेल के नेतृत्व में हैदराबाद निज़ाम के शासन से मुक्त होकर भारत में शामिल हो गया।

रेड्डी ने यह भी कहा कि भाजपा 35 सालों से हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने का अनुरोध कर रही है, लेकिन कांग्रेस और BRS के नेतृत्व वाली सरकारों ने इसे अस्वीकार कर दिया क्योंकि वे ओवेसी से प्रभावित हैं।

तेलंगाना में इस साल होने वाले चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। शुरुआत में बीजेपी ने कांग्रेस और BRS पर राज्य में गठबंधन करने का आरोप लगाया। यह आरोप तब आया जब कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा का सत्तारूढ़ दल BRS के साथ मौन समझौता है।

तेलंगाना इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी कर रहा है, वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल जनवरी 2024 में समाप्त होगा। वर्तमान में, केसीआर के नेतृत्व वाली BRS तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी है और जून 2014 में राज्य के गठन के बाद से सत्ता में है।

First Published - September 13, 2023 | 5:32 PM IST

संबंधित पोस्ट