facebookmetapixel
IIT दिल्ली के साथ मिलकर भिलाई स्टील प्लांट ने किया 5G नेटवर्क का सफल ट्रायलStocks To Watch Today: Hero MotoCorp, Syrma SGS, NTPC Green समेत आज शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन कंपनियों परदक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केच

BRS, कांग्रेस हैदराबाद मुक्ति के इतिहास को दफनाने की कर रहे कोशिश: तेलंगाना भाजपा

तेलंगाना में इस साल होने वाले चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं।

Last Updated- September 13, 2023 | 5:33 PM IST
Delhi election results 2025 LIVE updates: In initial trends, BJP crossed the majority mark, took lead on 36 seats

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (BRS) पर हैदराबाद की मुक्ति के इतिहास को छिपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। डेक्कन क्रॉनिकल (DC) की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने उल्लेख किया कि ये दोनों पार्टियां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) से प्रभावित हैं।

बीजेपी नेता के मुताबिक, BRS और कांग्रेस AIMIM के प्रभाव में हैं, यही कारण है कि वे 17 सितंबर को उस दिन के रूप में स्वीकार नहीं करते हैं जब हैदराबाद निज़ामों के शासन से मुक्त हुआ था।

किशन रेड्डी ने कांग्रेस और BRS पर कई सालों तक सच्चाई छुपाने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर, 1948 को सरदार वल्लभभाई पटेल के नेतृत्व में हैदराबाद निज़ाम के शासन से मुक्त होकर भारत में शामिल हो गया।

रेड्डी ने यह भी कहा कि भाजपा 35 सालों से हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने का अनुरोध कर रही है, लेकिन कांग्रेस और BRS के नेतृत्व वाली सरकारों ने इसे अस्वीकार कर दिया क्योंकि वे ओवेसी से प्रभावित हैं।

तेलंगाना में इस साल होने वाले चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। शुरुआत में बीजेपी ने कांग्रेस और BRS पर राज्य में गठबंधन करने का आरोप लगाया। यह आरोप तब आया जब कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा का सत्तारूढ़ दल BRS के साथ मौन समझौता है।

तेलंगाना इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी कर रहा है, वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल जनवरी 2024 में समाप्त होगा। वर्तमान में, केसीआर के नेतृत्व वाली BRS तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी है और जून 2014 में राज्य के गठन के बाद से सत्ता में है।

First Published - September 13, 2023 | 5:32 PM IST

संबंधित पोस्ट