facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

BRS, कांग्रेस हैदराबाद मुक्ति के इतिहास को दफनाने की कर रहे कोशिश: तेलंगाना भाजपा

तेलंगाना में इस साल होने वाले चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं।

Last Updated- September 13, 2023 | 5:33 PM IST
Delhi election results 2025 LIVE updates: In initial trends, BJP crossed the majority mark, took lead on 36 seats

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (BRS) पर हैदराबाद की मुक्ति के इतिहास को छिपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। डेक्कन क्रॉनिकल (DC) की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने उल्लेख किया कि ये दोनों पार्टियां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) से प्रभावित हैं।

बीजेपी नेता के मुताबिक, BRS और कांग्रेस AIMIM के प्रभाव में हैं, यही कारण है कि वे 17 सितंबर को उस दिन के रूप में स्वीकार नहीं करते हैं जब हैदराबाद निज़ामों के शासन से मुक्त हुआ था।

किशन रेड्डी ने कांग्रेस और BRS पर कई सालों तक सच्चाई छुपाने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर, 1948 को सरदार वल्लभभाई पटेल के नेतृत्व में हैदराबाद निज़ाम के शासन से मुक्त होकर भारत में शामिल हो गया।

रेड्डी ने यह भी कहा कि भाजपा 35 सालों से हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने का अनुरोध कर रही है, लेकिन कांग्रेस और BRS के नेतृत्व वाली सरकारों ने इसे अस्वीकार कर दिया क्योंकि वे ओवेसी से प्रभावित हैं।

तेलंगाना में इस साल होने वाले चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। शुरुआत में बीजेपी ने कांग्रेस और BRS पर राज्य में गठबंधन करने का आरोप लगाया। यह आरोप तब आया जब कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा का सत्तारूढ़ दल BRS के साथ मौन समझौता है।

तेलंगाना इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी कर रहा है, वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल जनवरी 2024 में समाप्त होगा। वर्तमान में, केसीआर के नेतृत्व वाली BRS तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी है और जून 2014 में राज्य के गठन के बाद से सत्ता में है।

First Published - September 13, 2023 | 5:32 PM IST

संबंधित पोस्ट