facebookmetapixel
Adani Power Share: एक हफ्ते में 8% चढ़ा शेयर, MP सरकार से फिर मिला ऑर्डर; ₹21000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनीपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगा

भाजपा असम में 14 लोकसभा सीटों में से 11 पर निर्णायक जीत हासिल करेगी : हिमंत शर्मा

हिमंत विश्व शर्मा ने एक मोटरसाइकिल से धेमाजी में कारेंग चपोरी से माजुली तक 100 किलोमीटर लंबी मोटरसाइकिल रैली की अगुवाई की।

Last Updated- February 27, 2024 | 8:42 PM IST
Himanta is inevitable in Northeast politics

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी चुनावों में राज्य में 14 लोकसभा सीटों में से 11 पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में ‘‘12वीं सीट भी हासिल करने की कोशिश’’ करेगी।

माजुली में एक कार्यक्रम के इतर पत्रकारों से बातचीत में शर्मा ने कहा कि लोकसभा का टिकट पाने के इच्छुक उम्मीदवार आज भाजपा पर्यवेक्षकों को अपने आवेदन भेजेंगे और संभावित उम्मीदवारों की सूची पर पहले चरण की चर्चा के लिए उसे दिल्ली भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीदवारों के नाम जानने का इच्छुक नहीं हूं। लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए वोट करेंगे।’’ यह पूछने पर कि लोकसभा चुनाव में राज्य में भाजपा कितनी सीट जीत सकती है, इस पर शर्मा ने कहा, ‘‘हम यकीनन 11 निर्वाचन क्षेत्रों में निर्णायक जीत हासिल करेंगे जबकि एक और सीट जीतने का पूरा प्रयास करेंगे।’’

शर्मा ने एक मोटरसाइकिल से धेमाजी में कारेंग चपोरी से माजुली तक 100 किलोमीटर लंबी मोटरसाइकिल रैली की अगुवाई की। उन्होंने इसके बाद कई कार्यक्रम में भाग लिया जिसमें जमीन दस्तावेज वितरण और विश्व के सबसे बड़े नदी द्वीप में विकास पहलों की शुरुआत शामिल रही।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गयी योजना के तहत बनी सड़कों’’ पर मोटरसाइकिल यात्रा के दौरान उन्होंने लोगों के बीच ‘‘उत्साह देखा जिससे स्पष्ट हो गया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) इस बार 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगा।’’ असम में भाजपा के नौ सांसद जबकि कांग्रेस के तीन और अखिल भारतीय संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (एआईयूडीएफ) के एक सांसद हैं। राज्य में एक निर्दलीय सांसद भी हैं।

First Published - February 27, 2024 | 8:42 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट