facebookmetapixel
Editorial: भारत ने टाली बाहरी संकट की मार, विकास के लिए स्थिरता जरूरीचयनात्मक खुलापन और कड़ी जांच के बीच विदेशी बैंकों के लिए भारत में बदलता परिदृश्यनिराशा से समाधान तक: कैसे भारत पराली जलाने की समस्या का कर सकता है अंत₹353 तक जाएगा Maharatna PSU Stock! ब्रोकरेज की सलाह- खरीद लें, मिल सकता है 36% मुनाफाभारत में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध, ‘जीरो-ट्रस्ट मॉडल’ बनेगा BFSI सेक्टर की ढालयोगी सरकार की बड़ी पहल, बुंदेलखंड को मिलेगा अपना एयरपोर्ट; बीडा बनेगा यूपी का नया औद्योगिक हबअमेरिकी टैरिफ का विकल्प खोजने में लगे कपड़ा कारोबारीMaharashtra: सोयाबीन, मूंग और उड़द की MSP पर खरीद शुरू; किसानों के लिए पंजीकरण खुलेसबसे बुरा दौर अब पीछे छूटा, लेकिन माइक्रोफाइनेंस सेक्टर के लिए लिक्विडिटी सपोर्ट बेहद जरूरीITC Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा मामूली बढ़कर ₹5186 करोड़, रेवेन्यू में हल्की गिरावट

World Bank ने FY26 के लिए भारत की ग्रोथ रेट का अनुमान घटाकर 6.3% किया, वैश्विक अनिश्चितता को बताया कारण

विश्व बैंक ने अपने पिछले अनुमान में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की वृद्धि दर 6.7% रहने का अनुमान लगाया था।

Last Updated- April 23, 2025 | 4:59 PM IST
GDP

विश्व बैंक (World Bank) ने बुधवार को वैश्विक आर्थिक कमजोरी और नीति अनिश्चितता के बीच चालू वित्त वर्ष (2025-26) के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को 0.4% घटाकर 6.3% कर दिया। विश्व बैंक ने अपने पिछले अनुमान में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की वृद्धि दर 6.7% रहने का अनुमान लगाया था। विश्व बैंक ने अपने द्विवार्षिक क्षेत्रीय दृष्टिकोण में कहा कि भारत में वित्त वर्ष 2024-25 में वृद्धि निराशाजनक रही, क्योंकि निजी निवेश में धीमी वृद्धि हुई तथा सार्वजनिक पूंजीगत व्यय सरकारी लक्ष्यों को पूरा नहीं कर सके।

विश्व बैंक के ‘दक्षिण एशिया विकास अपडेट-टैक्सिंग टाइम्स’ ने कहा, “भारत में, वित्त वर्ष 2024-25 में 6.5% से वित्त वर्ष 2025/26 में 6.3% तक वृद्धि दर धीमी होने की संभावना है, क्योंकि मौद्रिक सहजता और विनियामक सुव्यवस्थितता से निजी निवेश को होने वाला लाभ वैश्विक आर्थिक कमजोरी और नीति अनिश्चितता से प्रभावित हो सकता है।”

Also read: RBI gold buying:आरबीआई ने मार्च में फिर सोने पर लगाया दांव, फॉरेक्स रिजर्व में गोल्ड की हिस्सेदारी बढ़कर 12 फीसदी के करीब पहुंची

IMF ने भी घटाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी मंगलवार को चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के वृद्धि अनुमान को जनवरी के 6.5% से घटाकर 6.2% कर दिया। विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि मौद्रिक सहजता और विनियामकीय सरलीकरण से निजी निवेश को होने वाला लाभ, वैश्विक आर्थिक कमजोरी और नीति अनिश्चितता से प्रभावित हो सकता है।

ALSO READ: फरवरी में BSE 500 कंपनी ने दिया ₹17.50 का डिविडेंड, अब 5 मई को होगा अंतिम डिविडेंड का ऐलान!

इसने कहा, “कर कटौती से निजी उपभोग को लाभ मिलने की उम्मीद है, और सार्वजनिक निवेश योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से सरकारी निवेश को बढ़ावा मिलेगा, लेकिन व्यापार नीति में बदलाव और वैश्विक वृद्धि में सुस्ती के कारण निर्यात मांग बाधित होगी।” इसमें कहा गया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में बढ़ती अनिश्चितता के बीच दक्षिण एशिया की वृद्धि संभावनाएं कमजोर हो गई हैं तथा क्षेत्र के अधिकांश देशों में अनुमान घटा दिए गए हैं।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - April 23, 2025 | 2:25 PM IST

संबंधित पोस्ट