facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

4 GW बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के लिए 9,400 करोड़ रुपये के VGF फंड को मंजूरी

बीईएसएस परियोजनाओं के लिए VGF योजना सबसे पहले 2023 के केंद्रीय बजट में घोषित की गई थी।

Last Updated- September 06, 2023 | 11:34 PM IST
निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 1 महीने में 15 फीसदी उछला, IOC नंबर वन पर , Top Energy Stocks 2024: Nifty Energy Index jumped 15 percent in 1 month, IOC at number one

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2030-31 तक देश में 4 गीगावॉट की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली की स्थापना पर आने वाली लागत के व्यहार्यता अंतर वित्तपोषण (VGF) कोष को मंजूरी दी है। देश में बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (BESS) विकसित करने के लिए शुरुआती आवंटन 9,400 करोड़ रुपये का है, जिसमें 3,700 करोड़ रुपये बजट अनुदान शामिल है।

वीजीएफ 5 किस्तों में जारी किया जाएगा, जो BESS परियोजनाओं को लागू करने के विभिन्न चरणों में मिलेगा। इस योजना का मकसद बढ़ते अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में ऊर्जा के भंडारण को समर्थन देने के लिए है। खासकर इससे सौर और पवन ऊर्जा का भंडारण होगा। इन माध्यमों से बिजली उत्पादन के सीमित घंटे को देखते हुए ऊर्जा भंडारण से 24 घंटे हरित ऊर्जा की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

बीईएसएस परियोजनाओं के लिए VGF योजना सबसे पहले 2023 के केंद्रीय बजट में घोषित की गई थी। इस योजना के साथ केंद्र ने बैटरी भंडारण की व्यवस्था की लागत कम करने और इनकी व्यवहार्यता बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।

बिजली मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है ‘वीजीएफ समर्थन की पेशकश करने का लक्ष्य भंडार की समान लागत (एलसीओएस) करके इसे 5.50 से 6.60 रुपये प्रति किलोवॉट घंटे (Kwh) तक लाना है, जिससे कि भंडारित नवीकरणीय ऊर्जा देश में ज्यादा मांग वाले वक्त में एक व्यावहारिक विकल्प बन सके।’

बयान में आगे कहा गया है कि योजना के तहत बीईएसएस परियोजनाओं का 85 प्रतिशत बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) को उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें कहा गया है कि इससे न सिर्फ अक्षय ऊर्जा बिजली ग्रिड से जुड़ सकेगी बल्कि पारेषण नेटवर्क के अधिकतम उपयोग से बर्बादी न्यूनतम हो जाएगी।

साथ ही इससे महंगे बुनियादी ढांचा उन्नयन की जरूरत कम हो जाएगी। बयान के मुताबिक, वीजीएफ अनुदान के लिए BESS डेवलपर का चयन बोली प्रक्रिया से किया जाएगा जिसमें सार्वजनिक एवं निजी दोनों क्षेत्रों की इकाइयों को समान अवसर मिलेगा।

First Published - September 6, 2023 | 11:34 PM IST

संबंधित पोस्ट