facebookmetapixel
निफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तारगिरा तो खरीदो! एक्सपर्ट बोले- सोने की चमक और तेज होगी, ₹2.3 लाख तक जा सकता है भावShadowfax IPO को अप्लाई करने का आखिरी मौका, दांव लगाए या नहीं? ग्रे मार्केट यह दे रहा इशारा52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?

US FED रिजर्व बढ़ा सकता है ब्याज दर, अमेरिका के बयान ने बढ़ाई निवेशकों की चिंता

अमेरिकी केंद्रीय बैंक यानी फेडरलर रिजर्व बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का कहना है कि अगर स्थिति में सुधार नहीं होता है आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है।

Last Updated- August 27, 2023 | 1:11 PM IST
Fed Chair Jerome Powell

अमेरिका ने हाल ही में कहा है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी आगे भी जारी रह सकती है। अमेरिका के इस बयान के बाद से करोड़ों निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। दरअसल, अमेरिकी केंद्रीय बैंक यानी फेडरलर रिजर्व बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का कहना है कि अगर स्थिति में सुधार नहीं होता है आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है। फेड चेयरमैन ने कहा कि वो अमेरिका में महंगाई दर को 2% तक लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ऐसे में ब्याज दरें ऊपरी स्तर पर कुछ समय के लिए बनी रहेंगी।

इसी के साथ उन्होंने आंकड़ों के हवाले से ये भी कहा है कि महंगाई में ऊपरी स्तर से कुछ कमी देखने को मिली है, लेकिन अब भी ये ज्यादा है। बता दें, जेरोम पॉवेल ने शुक्रवार को जैक्सन होल के सालाना बैठक में ये बयान दिया है।

ये भी पढ़ें- रक्षा सहयोग बढ़ाएंगे भारत-यूनान, माइग्रेशन समझौते पर जल्द पूरा होगा काम

पॉवेल ने कहा कि मोनेटरी पॉलिसी में सख्ती की वजह से सामानों की कीमतें कम करने में मदद मिली है. इससे महामारी के बाद सप्लाई की चिंता पर पॉजिटिव असर देखने को मिला है। हालांकि, उन्होंने महंगाई को काबू में करने के लिए काफी प्रयासों की जरूरत है जिन पर काम जारी है। जेरोम पॉवेल ने बैठक में यह भी संकेत दिया कि सितंबर की बैठक में ब्याज दरें स्थिर रह सकती हैं.

अमेरिका में 4 दशक के शिखर पर पहुंचने के बाद महंगाई दर में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, फेड ने महंगाई के लिए जो 2% का लक्ष्य रखा था ये अभी भी उससे ऊपर है।

First Published - August 27, 2023 | 1:11 PM IST

संबंधित पोस्ट